23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

November 2023 में घूमने के लिए बेस्ट हैं भारत की ये जगहें, यहां देखिए लिस्ट

Best Places To Visit In November 2023: नवंबर का महीना घूमने के लिए सबसे बेस्ट माना गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस महीने में न तो ज्यादा सर्दी रहती है और न गर्मी. देश-विदेश से लोग इस महीने में भारत की अलग-अलग जगहों पर घूमने के लिए आते हैं. आइए जानते हैं नवंबर में घूमने के लिए आप कहां-कहां जा सकते हैं.

Best Places To Visit In November 2023: नवंबर का महीना घूमने के लिए सबसे बेस्ट माना गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस महीने में न तो ज्यादा सर्दी रहती है और न गर्मी. देश-विदेश से लोग इस महीने में भारत की अलग-अलग जगहों पर घूमने के लिए आते हैं. आइए जानते हैं नवंबर में घूमने के लिए आप कहां-कहां जा सकते हैं.

कच्छ का रण, गुजरात

नवंबर के दिन में घूमने के लिए कच्छ का रण, जो गुजरात राज्य में स्थित है बेस्ट माना गया है. यह एक अद्वितीय और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मरुस्थल है. यहां आपको खरगोशी देश की सुंदरता, गुजराती संस्कृति और विभिन्न प्राचीन मंदिरों का दर्शन करने का अवसर मिलेगा. कच्छ का रण पर्यटकों के बीच एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और यहाँ पर पैराग्लाइडिंग, कैमल सफारी और तारा मंदिर जैसे अन्य धार्मिक स्थल भी हैं.

राजस्थान

भरतपुर, राजस्थान में स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जिसे कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय उद्यान (Keoladeo National Park) के नाम से भी जाना जाता है. यह राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित है और पूरे विश्व में पक्षियों के लिए महत्वपूर्ण अंधवन के रूप में प्रसिद्ध है. यहां पर आप नवंबर में घूमने जा सकते हैं.

गोवा

नवंबर के महीने में आप गोवा घूमने के लिए जा सकते हैं. गोवा भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और यह आपको सुंदर समुंदर किनारे, ऐतिहासिक धर्मिक स्थल, देखने को मिल जाएगा. गोवा के समुंदर किनारे का सौंदर्य अद्वितीय है, और यहाँ पर सैर, स्विमिंग और आरामदायन का आनंद लिया जा सकता है.

Also Read: PHOTOS: तमिलनाडु घूमने जाएं, तो इन फेमस Beaches पर भी जरूर बिताएं समय, वरना आपकी ट्रिप रह जाएगी अधूरी

अमृतसर, पंजाब

नवंबर के महीने में आप अमृतसर, पंजाब जा सकते हैं.अमृतसर पंजाब राज्य का एक प्रमुख शहर है और यह भारत के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित है. यहां हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) है. हरमंदिर साहिब, जिसे स्वर्ण मंदिर भी कहा जाता है, सिख धर्म का प्रमुख गुरुद्वारा है और यह अमृतसर का प्रमुख आकर्षण है. इसके अलावा यहां जलियांवाला बाग है. यह एक महत्वपूर्ण स्मारक है, जहाँ ब्रिटिश शासन के दौरान हुई जलियांवाला बाग में महान नरसंहार के चलते आज भी एक शोक स्मारक स्थापित है. चिड़ियाघर अमृतसर: इस चिड़ियाघर में विभिन्न प्रकार की जीवन शैली के पशु, पक्षी और जीवों को देखा जा सकता है. बता दें कि अमृतसर की स्थानीय खानपान का आप आनंद उठा सकते हैं, और खासकर गोल्डन टेम्पल के पास लंगर (फ्री किचन) में प्रसिद्ध भोजन का आनंद ले सकते हैं.

शिलॉन्ग, मेघालय

हर साल नवंबर में शिलॉन्ग जा सकते हैं. यह मेघालय का राजधानी और सबसे बड़ा शहर है, और नोर्थईस्ट इंडिया का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. यह सुन्दर पहाड़ों, वन्यजीव संरक्षण क्षेत्र और शांत मौसम के लिए प्रसिद्ध है. शिलॉन्ग को “अंधों का देश” भी कहा जाता है, क्योंकि यहाँ के दृश्य अत्यंत विचित्र होते हैं और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद देते हैं. देश-विदेश से लोग यहां घूमने के लिए आते हैं.

Also Read: दिसंबर के महीने में भारत की इन हसीन जगहों पर जरूर जाएं घूमने, आपका दिल झूम उठेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें