25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी चुनाव से पहले प्रदेश को नफरत की आग में झोंकना चाहती है बीजेपी- AAP सांसद संजय सिंह

'आप' सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में बीजेपी के पास बताने के लिये विकास का कोई काम नहीं है, इसलिये वह यूपी को नफरत की आग में झोंकना चाहती है.

UP Election 2022: आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर पाकिस्तान और जिन्ना के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. पार्टी के यूपी प्रभारी व राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी पर तगड़ा प्रहार किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, यूपी चुनाव में बीजेपी के पास बताने के लिये विकास का कोई काम नहीं है. इसलिए वह यूपी को नफरत की आग में झोंकना चाहती है. उन्होंने चुनाव आयोग से भड़काऊ भाषण देने वालों को जेल में डालने के लिए भी कहा है.

जवानों की शहादत को बीजेपी ने अपमानित किया- संजय सिंह

‘आप’ के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं आदित्यनाथ जी की बात से पूरी तरह सहमत हूं. पाकिस्तान हमारा दुश्मन देश है. ऐसे में वहां बिना बुलाये जाकर आलिंगन नहीं करना चाहिये था. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की खुफ़िया एजेंसी आईएसआई को पठानकोट में जांच के लिए बुलाकर हमारे जवानों की शहादत को बीजेपी ने अपमानित करने का काम किया है.

Also Read: UP Election 2022: आप सांसद संजय सिंह ने चुनाव आयोग को सराहा, बोले- हर विधानसभा क्षेत्र में बनाएंगे 20 टीम
बीजेपी लोगों के बीच जहर घोल रही- वैभव माहेश्वरी

‘आप’ के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा, यूपी के सीएम योगी ने कल ही कहा था कि बीजेपी के नेता नफरत फैलाने की राजनीति नहीं करते हैं, लेकिन एक भी दिन वो रुक नहीं पाए और उन्होंने अपने भाषण में जिन्ना और पाकिस्तान का नाम लेना शुरू कर दिया. बीजेपी गलत बयानबाजी करके लोगों के बीच जहर घोलने का काम करती है.

Also Read: AAP सांसद संजय सिंह का PM मोदी से सवाल- काशी धाम का उद्घाटन करके देखरेख का जिम्मा अंग्रेजों को क्यों दिया?
पाकिस्तान और मुसलमान बीजेपी प्रिय शब्द हैं- वैभव माहेश्वरी

वैभव माहेश्वरी ने जनता से कहा कि अगर योगी को वोट देना तो तभी देना जब वो इस प्रदेश की लोगों की समस्याओं के ऊपर बात करें. अगर वो पाकिस्तान की बात करें तो उनको एक-एक वोट के लिए तरसा देना. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और मुसलमान बीजेपी के प्रिय शब्द हैं. बीजेपी इसी का नाम लेकर यूपी में ध्रुवीकरण पैदा करती है जबकि उत्तर प्रदेश के लोगों की समस्याओं, कोरोना से हुई लाखों मौतें, कानून व्यवस्था, दलितों पर हो रहे अत्याचार इन सबकी बात वो कभी भी नहीं करती है.

पाकिस्तान में बीजेपी के कौन से मित्र हैं, बताएं- वैभव माहेश्वरी

वैभव माहेश्वरी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह वही सरकार है, जिन्होंने किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़वा दीं. ये वही योगी हैं जो किसानों के आंदोलन में भी पाकिस्तान का हाथ ढूंढ लाते हैं. अगर पाकिस्तान के हाथ होने की आपके पास इतनी जल्दी सूचनाएं आ जाती हैं तो बताएं कि पाकिस्तान में आपके कौन से मित्र हैं जो किसानों को पाकिस्तानी फंडिंग की सूचनाएं देता है और आपको सबूत मिल जाते हैं.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें