15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP छोड़ने के बाद निवर्तमान विधायक अजय कुमार ने BSP की ली सदस्यता, बारा से एक बार फिर ठोकेंगे ताल

बारा विधानसभा (सुरक्षित) सीट से निवर्तमान विधायक डॉ. अजय कुमार भारती ने भाजपा छोड़ने के बाद आज बसपा ज्वांइन कर लिया है. बसपा अब बारा से घोषित प्रत्याशी शिवकुमार की जगह डॉक्टर अजय को चुनाव लड़ाएगी.

Prayagraj News. संगम नगरी की बारा विधानसभा (सुरक्षित) सीट से निवर्तमान विधायक डॉ. अजय कुमार भारती ने भाजपा छोड़ने के बाद आज बसपा में आधिकारिक रूप से दामन थाम लिया है. बसपा अब बारा से घोषित प्रत्याशी शिवकुमार की जगह डॉक्टर अजय को चुनाव लड़ाएगी.

गौरतलब है कि दो दिन पहले बारा निवर्तमान विधायक डॉक्टर अजय कुमार भारती ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था. इस संबंध में उन्होंने बकायदे प्रेस कान्फ्रेस कर के मीडिया के सामने अपनी पीड़ा भी जाहिर की थी. टिकट न मिलने से नाराज निवर्तमान विधायक अजय ने कहा था कि उन्हें सूचना मिल रही है कि बारा विधानसभा सीट बीजेपी अपना दल (एस) को दे रही है. उन्हें इस बात का दुख है कि इस संबध में पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा उन्हें अवगत कराने की जरूरत नहीं समझी गई.

Also Read: CM अपराध कम होने का दावा कर रहे, जबकि प्रदेश में हर दिन होती है वारदात- प्रियंका गांधी का योगी पर कटाक्ष
2017 के विधानसभा चुनाव से पहले डॉ. अजय सपा छोड़ बीजेपी में हुए थे शामिल

आपको बता दें कि डॉ. अजय 2012 के चुनाव में बारा विधानसभा से सपा के टिकट पर विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे थे. 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने सपा छोड़, बीजेपी ज्वाइन कर ली और एक बार फिर विधायक निर्वाचित हुए. डॉक्टर अजय कुमार ने समाजवादी पार्टी के अजय को 34053 वोटों के मार्जिन से हराया था. वहीं, अब डॉक्टर अजय कुमार के बसपा से एक बार फिर बारा विधानसभा से चुनावी मैदान में आ जाने से समीकरण त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है.

Also Read: सपा का पाकिस्तान प्रेम हुआ उजागर, बिठूर प्रत्याशी के समर्थक ने लगाया पाकिस्तानी नारे

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें