Lucknow News: यूपी विधानसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी ने लखनऊ में बने स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ने के प्रयास का एक अधिकारी पर आरोप लगाया है. इस मामले में अब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं से सभी जगह के ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी बढ़ाने की बात कही है.
लखनऊ में सभी के लिए प्रतिबंधित ईवीएम स्ट्रांग रूम में एक सरकारी अधिकारी के घुसने का प्रयास बेहद गंभीर मामला है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 1, 2022
सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो सभी जगह ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी बढ़ा दें।
जब तक गिनवाई नहीं-तब तक ढिलाई नहीं! pic.twitter.com/pCd3qe7zJ3
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘लखनऊ में सभी के लिए प्रतिबंधित ईवीएम स्ट्रांग रूम में एक सरकारी अधिकारी के घुसने का प्रयास बेहद गंभीर मामला है. सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो सभी जगह ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी बढ़ा दें. जब तक गिनवाई नहीं-तब तक ढिलाई नहीं!
दरअसल, समाजवादी पार्टी ने मंगलवार यानी 28 फरवरी को लखनऊ में बने स्ट्रांग रूम के ताले को तोड़ने का आरोप लगाया. आरोप में कहा गया है कि एक एसडीएम स्तर के अधिकारी की गाड़ी से पिलास, पेंचकस और कपड़ा व लाख (जिससे मुहर लगती है) आदि बरामद हुआ है. वह अंबेडकर पार्क में बने स्ट्रांग रूम में पहुंचे हुए थे.
इसके बाद सपाइयों ने गंभीर आरोप लगाते हुए मामले को चर्चा में ला दिया. पुलिस भी मौके पर दिखी. इस संबंध में एक वीडियो शबीना खान नाम की एक सपा कार्यकर्ता के फेसबुक पेज पर वायरल हो गया. हालांकि, इस मसले पर अभी किसी का भी कोई आधिकारिक बयान खबर लिखे जाने तक सामने नहीं आया था.