UP Chunav 2022: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को उन्नाव में हजारों समर्थकों की भीड़ के सामने ऐलान किया कि किसी साइकिल सवार की हादसे में मौत हुई तो समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर परिवारीजन को पांच लाख रुपये मुआवजा मिलेगा. उन्होंने कहा कि यदि सांड़ के हमले में किसी की मौत हुई तो उसके परिवारीजनों को भी पांच लाख रुपये की मदद दी जाएगी.
समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर उन्नाव पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि उन्नाव से इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा. झूठी भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश से सफाया होगा. देश में अगर सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी कोई है तो वह भाजपा है. यह वही पार्टी है, जिनके लोगों ने कहा था कि सरकार बनेगी तो किसानों की आए दोगुनी कर देंगे.
लेकिन सरकार बनने के बाद किसानों को खाद के लिए लाइन में खड़े होना पड़ रहा है. यह सरकार खाद नहीं दे पाई है. बोरी में से पांच किलो खाद की चोरी हो गई है. बड़े इंतजार के बाद टैबलेट और स्मार्ट फोन मिला है. भाजपा सरकार किसानों, गरीबों, बेरोजगारों को धोखा देने वाली सरकार है. यह सरकार शिलान्यास का शिलान्यास और उद्घाटन का उद्घाटन कर रही है.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि जब कोरोना आया था, तब सब तकलीफ में थे. परेशान लोग अपने परिजनों को लेकर अस्पतालों के चक्कर काटते रहे. लेकिन सरकार ने मदद नहीं की. लोगों को दवा की जरूरत थी, बिस्तर की जरूरत थी, ऑक्सीजन की जरूरत थी लेकिन यह सरकार ऑक्सीजन नहीं दे पाई. जब सरकार की जिम्मेदारी तब लोगों को अनाथ छोड़ दिया गया.
जब जनता बिना इलाज के मर रही थी. उन्नाव में गंगा के किनारे लाशें तैर रही थी. दाह संस्कार के लिए पर्याप्त लकड़ी नहीं मिली तो लोगों को अपने परिजनों को गंगा किनारे दफनाना पड़ा. पानी बढ़ा तो लाशें बहती चली गई. ऐसा कोई नहीं है जिसकी इस बीमारी के कारण जान न गई हो. भाजपा की नाकामी से हर वर्ग के लोगों की जान गई.
Also Read: पूर्वांचल की राजनीति: समाजवादी पार्टी को सत्ता की कुर्सी दिलाएंगे परशुराम के वंशज