11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: चाचा शिवपाल से मिलने पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश, परिवार के एकजुट होने के बने चुनावी समीकरण

गुरुवार को दोनों नेताओं के बीच साल 2017 के बाद आमने-सामने बात हुई. इसी के साथ दोनों दलों के एकजुट होने के आसार बनते दिखते रहे हैं.

Akhilesh Yadav and Shivpal Yadav Meeting: आखिरकार चाचा शिवपाल सिंह यादव और भतीजे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बीच मुलाकात हो ही गई. गुरुवार को दोनों नेताओं के बीच साल 2017 के बाद आमने-सामने बात हुई. इसी के साथ दोनों दलों के एकजुट होने के आसार बनते दिखते रहे हैं.

गुरुवार की दोपहर उत्तर प्रदेश की चुनावी माहौल में अचानक ही सपा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (पीएसपी) के बीच गठबंधन के समीकरण बनने लगे. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अचानक ही चाचा शिवपाल के घर पहुंच गए. देखते ही देखते यह खबर वायरल हो गई. दरअसल, साल 2017 के बाद यह पहला ऐसा मौका था जब दोनों नेता आमने-सामने आए थे. बंद कमरे में दोनों नेताओं ने काफी मुलाकात की. बाहर कयास लगते रहे.

45 मिनट तक चली मुलाकात

चाचा और भतीजा के बीच चली पारिवारिक एवं सियासी मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली. इस बीच कमरे के भीतर हो रही बातों पर कयास लगे रहे. मीटिंग खत्म होने के बाद अखिलेश यादव और शिवपाल बाहर आए. मीडिया ने उनकी तस्वीरें लीं. इस बीच अखिलेश यादव के सिर पर लाल टोपी नजर आई जबकि शिवपाल ने कोई टोपी नहीं पहनी थी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी हलचल हुई. हालांकि, अखिलेश के लौटते ही सपा के राष्ट्रीय महासचिव किरणमय नंदा भी शिवपाल के आवास पहुंचे. अखिलेश के जाने के बाद किरणमय नंदा वहीं रुक गए.

इस बहुप्रतिक्षित मुलाकात की खबर मिलते ही दोनों दलों के कार्यकर्ता शिवपाल यादव के घर के बाहर और सपा के प्रदेश कार्यालय पर एकजुट होने लगे. सभी चाचा-भतीजे की इस मुलाकात के बाद बनने वाले राजनीतिक समीकरणों को लेकर चर्चा करते दिखे. वहीं, बंद कमरे में जो फैसले हो रहे हैं, उन्हें लेकर कयास जोरों पर है. खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से किसी प्रकार का बयान जारी नहीं किया गया था. हालांकि, वर्तमान में ऐसा तो तय माना जा रहा है कि प्रदेश में सबसे बड़ा राजनीतिक दल कहा जाने वाली समाजवादी पार्टी परिवार एक बार फिर एकजुट होने वाला है. साल 2016 में इसी माह के आस-पास चाचा और भतीजे के बीच विवाद हो गया था. परिवार दो फाड़ होने के साथ ही पार्टी में भी अलगाव बन गया था.

इसके बाद से प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने कई मंचों से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से गठबंधन करने की बात कही थी. भतीजे और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव की ओर से कोई बयान न आने पर उनका दर्द भी छलका था. इसी क्रम में गुरुवार को अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच हुई इस मुलाकात ने यूपी चुनाव 2022 में कई नए चुनावी समीकरणों को अंजाम देना शुरू कर दिया है.


Also Read: UP Chunav 2022: अखिलेश-शिवपाल मिलकर लड़ेंगे चुनाव! आज दूर होगा संशय, प्रसपा ने बुलाई हाई लेवल बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें