UP Chunav 2022: इत्र कारोबारी पियूष जैन के घर हुई छापेमारी के बाद भाजपा-सपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर सभा में पियूष जैन के घर से कई सौ करोड़ रुपये की बरामदगी को समाजवादी पार्टी से जोड़ रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पियूष जैन और उनके घर से बरामद रुपयों को भारतीय जनता पार्टी का बता रहे हैं.
समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर उन्नाव पहुंचे अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी ने अपने ही कारोबारी पर छापा डाल दिया है. डिजिटल इंडिया से गलती हो गई. इत्र बनाने वाले का नाम पुष्पराज जैन था, छापा पियूष जैन के यहां पड़ गया. एक घर में रुपया ही रुपया निकल रहा है.
कई मशीन लगानी पड़ी. 2000 रुपये की नई गडि्डयां निकली हैं. भाजपाई कह रहे हैं रुपया उनका नहीं है. फोन कॉल का डिटेल निकला लो, पता चल जाएगा कि रुपया किसका है. यदि नोट बंदी कामयाब थी तो भाजपा वाले के घर में इतना रुपया कैसे निकल रहा है.
Also Read: Akhilesh Yadav in Unnao: हादसे में साइकिल सवार की हुई मौत तो देंगे पांच लाख रुपये
अखिलेश यादव ने कहा कि बैंक तुम्हारा, रुपया तुम्हारा, बाबा जी झूठ मत बोलो, सच्चाई सामने लाओ. उन्होंने कहा कि इस बार बाबा जी की सरकार उत्तर प्रदेश में बचने वाली नहीं है. जो योगी होते हैं वह झूठ नहीं बोलते. योगी जी भगवा पहन कर कोई झूठ बोले अच्छी बात नहीं है.
जनता का पैसा अपना घर बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया. इससे बड़ा झूठ क्या हो सकता है कि हवाई जहाज इनकी, सड़क इनकी, ट्रेन इनकी, रुपया आया कहां से. यदि आया तो इनकी सरकार है वह देखे कहां से आया. लोगों की आंख अब खुल जानी चाहिए. केंद्र सरकार की नोट बंदी की योजना फेल हुई है.
नोट बंदी का सच देखिए, आज भी नोट मिल रहे हैं. भाजपा ने कहा था कि कहीं भी काला धन नहीं होगा. ऐसे में इतने बड़े पैमाने पर रुपया कैसे निकल रहा है. नए-नए दो हजार रुपये की गड्डियां मिली हैं. गड्डियां देखकर अधिकारी बताएं कि नए-नए नोट कहां से आए हैं.