16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश यादव का नए साल पर ऐलान, सपा सरकार बनी तो 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री, लोग बोले- देखी है आपकी सरकार

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नए साल पर बड़ा ऐलान किया है. उन्होेंने कहा कि अगर यूपी में सपा सरकार बनती है तो 300 यूनिट घरेली बिजली फ्री दी जाएगी. इसके साथ ही, सिंचाई बिल भी माफ किया जाएगा.

UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश वासियों को नए साल की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर बड़ा ऐलान किया और कहा कि 22 में ‘न्यू यूपी’ से नयी रोशनी से नया साल होगा.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनती है तो लोगों को 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री दी जाएगी. इसके साथ ही उनका सिंचाई बिल भी माफ किया जाएगा.


Also Read: बरेली में गृह मंत्री अमित शाह ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, बोले- दम हो तो राम मंदिर का निर्माण रोक लो

अखिलेश यादव ने कहा कि नव वर्ष सबको अमन-चैन और खुशहाली दे. सपा सरकार यूपी में आयेगी और 300 यूनिट फ्री घरेलू बिजली व सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी.

Also Read: कन्नौज की इज्जत और इत्र की खुशबू से अखिलेश यादव का अमित शाह पर तंज, चाऊमीन बेचने की दी सलाह

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस ऐलान पर ट्विटर यूजर्स ने भी अपनी बात रखी है. पवन पटेल ने कहा, फ्री बिजली मिलेगी पर 1-1 हफ्ते बिजली ही नहीं आयेगी. देख लिया है आपका शासन काल. सुनील लकड़ा ने कहा, किसान मजदूर हर वर्ग का चेहरा खिल खिल आएगा, जब समाजवाद लौट के आएगा. जय हो जय समाजवाद जय अखिलेश विजय अखिलेश.

सुषमा चौहान ने कहा, नववर्ष शुभ हो टोटी भैया. खुशियां इत्र की तरह महके. दुःख का छापा कभी न पड़े. डॉ. मनोज सिंह ने कहा, 300 यूनिट बिजली फ्री…हर महीने, हर साल या आपके पूरे कार्यकाल में…? स्पष्ट करो…कहीं बात से मुकर न जाओ… इसका खर्चा क्या टोटी बेचकर आएगा.

Also Read: UP Election 2022: एमएलसी शतरुद्र प्रकाश का भाजपा में जाना सपा के लिए बड़ा नुकसान, रोचक है राजनीतिक करियर

पूनम ठाकुर ने कहा, पिछले चुनाव में अखिलेश भैया को “पितृदोष” लगा था. इस चुनाव में “इत्र दोष” लगेगा Winking face with tongue. अखिलेश जी न तो आपकी सरकार बनेगी और न ही आपके सपने पूरे होंगे…. क्योंकि इत्र दोष आपका पीछा नहीं छोड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें