UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया था कि सरकार आ जाएगी तो किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी. आज की महंगाई में कहां किसानों की आय दोगुनी हुई है. बीजेपी ने किसानों की आय दोगुनी करने के नाम पर बीजेपी को सिर्फ धोखा दिया है. अखिलेश के बयान पर ट्विटर पर यूजर्स ने जमकर मजे लि
"किसानों की आय दोगुनी करने का झूठा वादा करने वाली भाजपा ने सिर्फ धोखा दिया"
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/cjsdMlmR4G
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 14, 2022
Also Read: UP Election 2022: आधी आबादी को रिझाने में प्रियंका गांधी ने खेला बड़ा दांव, अखिलेश-जयंत रह गए पीछे
समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट पर सपा और बसपा समर्थक आपस में भिड़ गए. एक सपा समर्थक ने लिखा, बीजेपी जुमला बनकर रहा गया. इस पर दूसरे यूजर ने लिखा, आयेगी तो बीजेपी ही. एक अन्य सपा समर्थक यूजर ने लिखा, जुमलों की सरकार थी भाजपा की. इस पर बीजेपी के एक समर्थक ने कहा कि धोखा तो टीपू ने मायावती और पप्पू को भी दिया. शिवपाल यादव और मुलायम सिंह को भी दिया. बहुते भुलक्कड़ हो आप.
एक यूजर राजा शर्मा ने लिखा, तुमने तो टूटी टोंटी नहीं छोड़ी, जनता का क्या भला करोगे. दूसरे ने लिखा, बीजेपी ने सिर्फ झूठ और धोखा देने के अलावा कुछ नहीं किया. श्री कृष्ण शुक्ला ने लिखा, भाषण देने से पहले एक बार जनता से अवश्य पूछ लें कि सच्चाई क्या है. हवा में बात करने से कुछ नहीं होगा.
अरुण भाटी नाम के यूजर ने लिखा, पापा मैनपुरी से, बेटा आजमगढ़ से, बीवी कन्नौज से, चचेरा भाई बदायूं से, चाचा बहराइच से . मामा इटावा से, साली खीरी से, साला अकबरपुर से और छोटे भाई को फिरोजाबाद से टिकट दिया है और पार्टी का नाम रखा है समाजवादी पार्टी.
Posted By: Achyut Kumar