17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: अलीगढ़ बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 22 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट, इन्होंने किया नामांकन

aligarh bar association: अलीगढ़ बार एसोसिएशन के लिए नामांकन पूरे हो गए हैं. नामांकन के बाद आवेदन पत्रों की जांच भी हो चुकी है, सभी आवेदन वैध पाए गए हैं.

Aligarh News: हर जिले में अधिवक्ताओं के लिए एक संगठन होता है, जिसे बार एसोसिएशन कहा जाता है. अलीगढ़ के बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 22 दिसंबर कोहोगा, जिसके लिए नामांकन और आवेदन पत्रों की जांच पूरी कर ली गई है. अध्यक्ष पद के लिए पांच, महासचिव पद के लिए 4 अधिवक्ताओं ने पर्चा भरा है.

अलीगढ़ बार एसोसिएशन के लिए नामांकन पूरे हो गए हैं. नामांकन के बाद आवेदन पत्रों की जांच भी हो चुकी है, सभी आवेदन वैध पाए गए हैं. चुनाव 22 दिसंबर को होगा. इलेक्शन को लेकर सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं.

अलीगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 5, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 3, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 2, कोषाध्यक्ष के लिए 3, महासचिव के लिए 4, संयुक्त सचिव प्रकाशन के लिए 3, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए 3, संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए 2, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए 5, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए 1 ने नामांकन किया. जांच में सभी नामांकन वैध पाए गए.

बार एसोसिएशन चुनाव में इन्होंने भरे पर्चे

अध्यक्ष पद हेतु-

सन्तोष कुमार वशिष्ठ एड0

रनवीर सिह एड०

जगदीश सारस्वत एड0

कैलाश बाबू गुप्ता एड0

चौधरी लक्ष्मण सिंह एड0

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु-

संजीव कुमार शर्मा एड0

जवाहर लाल एड0

संजय कुमार सहगल एड0

कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु-

चेतन कुमार सिंह एड0

हरिओम शर्मा एड0

कोषाध्यक्ष पद हेतु-

प्रमोद गौड एड0

प्रिय दर्शन शर्मा एड0

कौशल कुमार एड0

महासचिव पद हेतु-

उमेश कुमार सिंह एड0

दवेन्द्र पाल सिंह एड0

अनूप कौशिक एड0

हरेन्द्र सिंह चौहान एड०

संयुक्त सचिव प्रशासन पद हेतु-

देव प्रकाश एड०

गिरीश गौड एड0

चौधरी तेजवीर सिंह एड0

संयुक्त सचिव प्रकाशन पद हेतु-

रामवीर सिंह एड०

अनमोल पाराशर एड0

मनोज कुमार एड0

संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद हेतु-

लक्ष्मी यादव एड०

राजकुमार शर्मा एड0

वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु-

अनुवेश कुमार गौतम एड0

अरविन्द कुमार उपाध्याय एड०

अब्दुल वाहिद खान एड0

योगेन्द्र कुमार यादव एड0

सतीश कलियर एड0

Also Read: Aligarh News: AMU के छात्र अमित ने की भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा टॉप, पढ़ें टॉपर की जुबानी सफलता की कहानी

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें