22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को नहीं जानते शहर पश्चिमी के मतदाता, कही यह बातें

Prayagraj News: कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह इलाहाबाद शहर पश्चिमी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन तमाम मतदाता ऐसे हैं, जिन्हें उनका नाम तक नहीं मालूम है. पढ़ें यह खास रिपोर्ट...

Prayagraj News: कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह इलाहाबाद शहर पश्चिमी सीट से वर्तमान विधायक और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं. शहर पश्चिमी में चुनाव को लेकर प्रभात खबर ने ग्राउंड रिपोर्ट की तो तमाम ऐसे मतदाता मिले, जो कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का नाम तक नहीं जानते थे. हालांकि उनकी नाराजगी बीजेपी या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नहीं थी. वह बीजेपी का ही समर्थन करेंगे.

मतदाताओं को नहीं पता, शहर पश्चिमी से कौन लड़ रहा चुनाव

मुंडेरा निवासी दिव्यांग राजेश से प्रभात खबर ने जब सवाल किया कि शहर पश्चिमी से कौन चुनाव लड़ रहा तो उन्होंने पहले कहा कि वह नहीं जानते, फिर कहा पार्षद अनिल कुशवाहा लड़ रहे. हालांकि रिपोर्टर के बताने पर उन्होंने कहा कि, हां जानते हैं सिद्धार्थनाथ को.

Also Read: UP Election 2022: प्रयागराज में वायरल हुए ये डंडा गुरू, बीजेपी को जिताने के लिए सालों से चला रहे साइकिल
योगी सरकार के काम से संतुष्ट हैं गुलाब

ट्राली चलाकर गृहस्थी चला रहे शहर पश्चिमी के मतदाता गुलाब ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि भाजपा से चुनाव कौन लड़ रहा, वह नहीं जानते. उन्हें सपा प्रत्याशी का भी नाम नहीं पता है, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि वह योगी सरकार के काम से संतुष्ट है.

Also Read: UP Election: CM केजरीवाल का प्रयागराज दौरा जल्द, जिले की सभी सीटों पर AAP ने उतारे प्रत्याशी, देखें लिस्ट
गुड़िया को नहीं पता है अपनी विधानसभा का नाम

वहीं, गुड़िया से जब प्रभात खबर ने बात की तो वह न अपनी विधानसभा बता पाईं, न ही प्रत्याशियों के नाम. उन्होंने कहा, हमें तो हॉस्पिटल का चक्कर काटने से ही फुर्सत नहीं है. हालांकि पीएम मोदी और सीएम योगी का नाम लेते हुए उनके चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी. उन्होंने कहा कि योगी-मोदी सबको सिलेंडर दिए हैं. गरीब को राशन मिल रहा है और क्या चाहिए.

जाम की रहती है समस्या

शहर पश्चिमी के मतदाता राजेश केशरवानी ने कैमरे के सामने बात करने से मना करते हुए कहा कि सिद्धार्थनाथ सिंह जब पहली बार चुनाव जीते और कैबिनेट मंत्री बने तो लगा उनकी विधानसभा की तस्वीर बदल जायेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. आज भी धूमनगंज से एयरपोर्ट जाने में भीषण जाम का सामना करना पड़ता है. गलियों की सड़कें बनीं तो लेकिन किसी काम की नहीं हैं. नालियों का निर्माण हो या सीवर का जल जमाव की समस्या, जस की तास बनी हुई है. मोहल्लों में समय पर कूड़ा तक नहीं उठता. गौरतलब है कि शहर पश्चिमी में 27 फरवरी को पांचवे चरण में मतदान होने हैं.

Also Read: UP Election 2022: प्रयागराज में 21 फरवरी को आएंगी मायावती, बसपा प्रत्याशियों के लिए मांगेगी वोट
इलाहाबाद शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से प्रत्याशी

  • रिचा सिंह- समाजवादी पार्टी-

  • गुलाम कादिर- बहुजन समाज पार्टी

  • तस्लीमुद्दीन- कांग्रेस

  • सिद्धार्थनाथ सिंह- भारतीय जनता पार्टी

  • रमेश कुमार सिंह- परिवर्तन समाज पार्टी

  • दिलशाद अहमद, नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स पार्टी

  • राघव- आम आदमी पार्टी-

  • अजय कुमार गुप्ता- निर्दलीय

  • कमर जहां- निर्दलीय

  • गणेश जी त्रिपाठी- निर्दलीय

  • सकलेन मुश्तक- निर्दलीय चुनाव

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें