26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election: अखिलेश बाबू…कोई संभावना नहीं आजम खान-मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के बाहर आने की- अमित शाह

UP Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर सदर सीट से नामांकन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए. इस दौरान शाह ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जमकर घेराव किया.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर सीट से अपना नामांकन कर दिया है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में शामिल हुए. यहां शाह ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जमकर घेराव किया.

अमित शाह ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

गृह मंत्री अमित शाह ने गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, बीजेपी यूपी में इतिहास दोहराने जा रही है. 2014, 2017 और 2019 के चुनावों में, यूपी के लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास को चुना और पूर्ण बहुमत दिया. आज सीएम योगी के नामांकन के साथ, भाजपा ‘300 पार’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है. शाह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, अखिलेश बाबू…कोई संभावना नहीं आजम खान, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के बाहर आने की.

‘यूपी के विकास के बिना देश का विकास असंभव’

जनसभा को संंबोधिक करते हुए अमित शाह ने कहा कि, मोदी जी भी उत्तर प्रदेश से ही सांसद बनकर गए हैं. मोदी जी हमेशा कहते हैं कि जब तक उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होता, देश का विकास असंभव है. मोदी जी हमेशा गरीब, पिछड़े, दलित, आदिवासी इनके उत्थान के लिए लगे रहे हैं.

Also Read: UP Election: बरेली-रामपुर स्थानीय प्राधिकारी सीट पर नामांकन शुरू, टिकट बंटवारे को लेकर BJP में मंथन जारी
विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है- अमित शाह

उन्होने कहा कि, 2 साल तक सीएम योगी ने यहां सुशासन की नींव डालने का काम किया, उसको देखते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में सारे विपक्षी दलों ने एकत्र होकर महागठबंधन बनाया है. आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, उनको तो लगता है कोरोना के कारण सभाएं सीमित हो गई हैं, लोगों के बीच जाना नहीं पड़ रहा है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भैया जो प्रचार करना है कर लो, उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है, भाजपा को फिर से 300 के पार सीटें मिलने वाली हैं.

पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान

पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा, दूसरा चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर. चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवे चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें