Anupriya Patel News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होना है. इसके पहले सियासी जुबानी हमले तेज हो गए हैं. गर्मी उतारने, भाप उड़ाने और चर्बी जैसे शब्दों से एक-दूसरे पर हमले किए जा रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सपा गठबंधन पर जोरदार हमला किया है. अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि 10 मार्च के बाद पता चल जाएगा कि किसका भाप बनकर उड़ता है. आने वाले 10 मार्च को एक बार फिर से एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है.
अनुप्रिया पटेल ऊंचाहार में अपना दल के प्रत्याशी अमरपाल मौर्य के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने भ्रष्टाचार और विकास के मुद्दे पर एनडीए को समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में बदलाव आया है. हमारी सरकार में ऊंचाहार में विकास के कई कामों को पूरा किया जाएगा. यहां पर औद्योगिक संयंत्र स्थापित किए जाएंगे. किसानों, नौजवानों और महिलाओं के लिए रोजगार से जुड़े उद्योगों को शुरू किया जाएगा. सबका साथ और सबका विकास होगा.
अनुप्रिया पटेल ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान पर भी जोरदार पलटवार किया. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जो लोग भाप के उड़ने की बात कह रहे हैं, उन्हें 10 मार्च का इंतजार करना चाहिए. 10 मार्च को उन्हें यूपी की जनता भाप की तरह उड़ा देगी. 2022 में एक बार फिर से एनडीए गठबंधन की प्रचंड बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बनने जा रही है. एनडीए की सरकार बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है.
ऊंचाहार सीट से अपना दल के अमरपाल मौर्य एनडीए प्रत्याशी के रूप में ताल ठोंक रहे हैं. उनके सामने सपा सरकार के पूर्व मंत्री और दो बार के विधायक मनोज पांडेय मैदान में हैं. ऊंचाहार विधानसभा सीट पर बीजेपी के दिग्गज नेता भी चुनाव प्रचार कर चुके हैं. कुछ दिनों पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ऊंचाहार में अमरपाल मौर्य के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया था. अब, अनुप्रिया पटेल ने मोर्चा संभाला है.