19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly Chunav 2022: बहेड़ी में सबसे ज्यादा तो कैंट में सबसे कम वोटिंग, देखें किस सीट पर कितना हुआ मतदान

Bareilly Chunav 2022 Second Phase Polling Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में बरेली की 9 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी यानी आज मतदान हुआ. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ. देखें मतदान से जुड़ी दिन भर की खबरें...

लाइव अपडेट

बरेली विधानसभा वार मतदान प्रतिशत

बरेली में पिछली बार 62.94 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. वहीं, इस बार 61.67 प्रतिशत मतदान हुआ है.

सीट- 2017-2022

  1. बहेड़ी- 71.77 - 72.60

  2. मीरगंज- 64.67 - 62.80

  3. भोजीपुरा- 68.73- 64.91

  4. नवाबगंज- 68.49- 66.70

  5. फरीदपुर- 62.06- 60.20

  6. बिथरी चैनपुर- 64.71- 60.50

  7. बरेली- 53.70- 54.00

  8. बरेली कैंट- 53.37- 50.82

  9. आंवला- 60.89- 62.50

बरेली में दूसरे चरण का मतदान सम्पन्न, 231 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद

उत्तर प्रदेश के द्वितीय चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हो गया. बरेली मंडल की 21 विधानसभा सीट के लिए 231 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत का फैसला मतदाताओं ने अपनी ऊँगली से ईबीएम का बटन दबाकर कर दिया. मगर, अब मतदाताओं के फैसले का रिजल्ट 10 मार्च को आएगा. सबकी निगाहें 10 मार्च को होने वाली मतगणना पर टिकी हुई है.

Bareilly Chunav 2022: बहेड़ी में सबसे ज्यादा तो कैंट में सबसे कम वोटिंग, देखें किस सीट पर कितना हुआ मतदान
Bareilly chunav 2022: बहेड़ी में सबसे ज्यादा तो कैंट में सबसे कम वोटिंग, देखें किस सीट पर कितना हुआ मतदान 1

बरेली चुनाव: शाम पांच बजे तक 57.96 प्रतिशत मतदान

Bareilly Chunav 2022: बहेड़ी में सबसे ज्यादा तो कैंट में सबसे कम वोटिंग, देखें किस सीट पर कितना हुआ मतदान
Bareilly chunav 2022: बहेड़ी में सबसे ज्यादा तो कैंट में सबसे कम वोटिंग, देखें किस सीट पर कितना हुआ मतदान 2

बरेली चुनाव: फरीदपुर में मतदान केंद्रों में छाया सन्नाटा

बरेली की फरीदपुर विधानसभा के किसान इंटर कॉलेज के मतदान केंद्रों पर शाम होते ही सन्नाटा छा गया है. एक ही बूथ पर मतदाताओं की लाइन लगी है. बाकी मतदान कर्मी मतदान निपटा कर आराम से बैठे.

बरेली चुनाव: भाजपा विधायक डॉ. अरुण कुमार ने किया मतदान

भाजपा के शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार ने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला.

Bareilly Chunav 2022: बहेड़ी में सबसे ज्यादा तो कैंट में सबसे कम वोटिंग, देखें किस सीट पर कितना हुआ मतदान
Bareilly chunav 2022: बहेड़ी में सबसे ज्यादा तो कैंट में सबसे कम वोटिंग, देखें किस सीट पर कितना हुआ मतदान 3

बरेली विधानसभा चुनाव:  शादी का मंडप छोड़ वोट डालने पहुंचे दूल्हा

बरेली में शादी का मंडप छोड़कर दूल्हा वोट डालने पहुंचे. दूल्हा और उसके परिवार को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.

बरेली चुनाव: पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने परिवार के साथ डाला वोट

बरेली के मीरगंज विधानसभा के प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने परिवार के साथ पोलिं बूथ पर पहुंचकर वोट डाला.

Bareilly Chunav 2022: बहेड़ी में सबसे ज्यादा तो कैंट में सबसे कम वोटिंग, देखें किस सीट पर कितना हुआ मतदान
Bareilly chunav 2022: बहेड़ी में सबसे ज्यादा तो कैंट में सबसे कम वोटिंग, देखें किस सीट पर कितना हुआ मतदान 4

बरेली चुनाव: धनुआ गांव में मतदान का बहिष्कार

भोजीपुरा विधानसभा के धनुआ गांव की सड़क बदहाल होने के कारण ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार अफसरों के समझाने पर चार घंटे बाद शुरू हुई वोटिंग.

बरेली चुनाव:दिशा पाटने के माता-पिता ने डाला वोट

बरेली में फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी और मां ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दोनों ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाला.

Bareilly Chunav 2022: बहेड़ी में सबसे ज्यादा तो कैंट में सबसे कम वोटिंग, देखें किस सीट पर कितना हुआ मतदान
Bareilly chunav 2022: बहेड़ी में सबसे ज्यादा तो कैंट में सबसे कम वोटिंग, देखें किस सीट पर कितना हुआ मतदान 5

बरेली में तीन बजे तक

Bareilly Chunav 2022: बहेड़ी में सबसे ज्यादा तो कैंट में सबसे कम वोटिंग, देखें किस सीट पर कितना हुआ मतदान
Bareilly chunav 2022: बहेड़ी में सबसे ज्यादा तो कैंट में सबसे कम वोटिंग, देखें किस सीट पर कितना हुआ मतदान 6

बरेली चुनाव: आंवला विधानसभा में रोड न बनने पर मतदान का बहिष्कार

बरेली के आंवला विधानसभा के मतदाताओं ने गांव की रोड न बनने पर मतदान का बहिष्कार किया. गांव के लोगों ने अब तक वोट नहीं डाले हैं. प्रशासनिक टीम ग्रामीणों को वोट डालने के लिए समझाने को निकली.

बरेली चुनाव: बरेली में एक बजे तक 39.61 तक वोटिंग

Bareilly Chunav 2022: बहेड़ी में सबसे ज्यादा तो कैंट में सबसे कम वोटिंग, देखें किस सीट पर कितना हुआ मतदान
Bareilly chunav 2022: बहेड़ी में सबसे ज्यादा तो कैंट में सबसे कम वोटिंग, देखें किस सीट पर कितना हुआ मतदान 7

बरेली चुनाव: बहेड़ी में धीमी गति से मतदान, युवाओं में नाराजगी 

बहेड़ी के पोलिंग बूथों पर धीमी गति से मतदान होने को लेकर युवाओं ने जताई नाराजगी. बोले, घंटों से खड़े हैं लाइन में. नहीं पढ़ पा रहा वोट

बरेली चुनाव: बूथों पर नहीं मिल रहा गिलिप्स, EVM भी नहीं कर काम

बरेली के अधिकांश बूथों पर मतदाताओं को ईवीएम का बटन दबाने के लिए गिलिप्स नहीं मिल पा रहे हैं. मास्क भी न मिलने की शिकायत मिल रही है.

बरेली चुनाव: मोहम्मदपुर ठाकुरान गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार

भोजपुर के मोहम्मदपुर ठाकुरान गांव में बूथ न बनने से ग्रामीण नाराज हो गए हैं. उन्होंने बूथ नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया. गांव से एक किमी दूर मतदान केंद्र बनाया गया है.

बरेली चुनाव: आंवला में पुलिस पर सपा कार्यकर्ता को धमकाने का आरोप

आंवला विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनौरा गौरी में पुलिस पर सपा कार्यकर्ता को धमकाने और घुसकर गाली गलौज करने का आरोप लगाया गया है. सपा ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से मामले की शिकायत की है.

बरेली चुनाव: सुबह 11 बजे तक 20.99 प्रतिशत मतदान

बरेली में सुबह 11 बजे तक 20.99 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी हुई हैं. मतदान को लेकर उनमें खासा उत्साह दिखायी दे रहा है.

बरेली चुनाव: कई बूथों पर धीमी चल रही मतदान प्रक्रिया

बरेली शहर के इस्लामिया इंटर कॉलेज, महेशपुर, आईटीआई परसाखेड़ा, भोजीपुरा के माधवपुर, धांतिया, जादोउपुर, फरीदपुर के भगवंतापुर, बाहनपुर, टीसुआ, बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के बहेड़ी नगर पालिका बूथ, बिथरी चैनपुर के नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां, मोहनपुर समेत 100 से अधिक बूथों पर मतदान प्रक्रिया काफी धीमी चल रही है. इसी को लेकर सपा नेताओं ने जिला प्रशासन से शिकायत की है.

बरेली चुनाव: बीजेपी 50 साल तक सत्ता में नहीं आएगी- भगवत सरन गंगवार

नवाबगंज से सपा प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार ने यूपी चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा, मैं नवाबगंज से जीत रहा हूं, हम 400 से अधिक सीटें जीतेंगे. पिछली बार, बीजेपी यूपी से 17 साल के लिए बाहर थी, अब वे 50 साल और सत्ता में नहीं आएंगे.

बरेली चुनाव: पूर्व मंत्री संतोष गंगवार ने डाला वोट

पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने मतदान किया. उन्होंने बीबीएल स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर जाकर अपने परिवार के साथ मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता एक बार फिर बीजेपी सरकार को चुनने जा रही है.

बरेली चुनाव: आंवला सीट पर प्रमुख दलों के प्रत्याशी

  • भाजपा : धर्मपाल सिंह (वर्तमान विधायक एवं पूर्व मंत्री)

  • सपा : पंडित आरके शर्मा (वर्तमान विधायक)

  • बसपा : लक्ष्मण प्रसाद लोधी

  • कांग्रेस : ओमवीर यादव

बरेली चुनाव: कैंट सीट पर प्रमुख दलों के प्रत्याशी

  • भाजपा : संजीव अग्रवाल

  • सपा : सुप्रिया ऐरन (पूर्व मेयर)

  • बसपा : अनिल कुमार

  • कांग्रेस: हाजी इस्लाम बब्बू

बरेली चुनाव: शहर सीट पर प्रमुख दलों के प्रत्याशी

  • भाजपा : डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना (वर्तमान विधायक)

  • सपा : राजेश अग्रवाल

  • बसपा : ब्रह्मानंद शर्मा

  • कांग्रेस : कृष्ण कांत शर्मा

बरेली चुनाव: बिथरी चैनपुर सीट पर प्रमुख दलों के प्रत्याशी

  • भाजपा : डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा

  • सपा : अगम मौर्य

  • बसपा : आशीष पटेल

  • कांग्रेस: अलका सिंह

बरेली चुनाव: फरीदपुर सीट पर प्रमुख दलों के प्रत्याशी

  • भाजपा : प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल (वर्तमान विधायक)

  • सपा: विजय पाल सिंह (पूर्व विधायक)

  • बसपा: शालिनी सिंह

  • कांग्रेस : विशाल सागर

बरेली चुनाव: नवाबगंज सीट पर प्रमुख दलों के प्रत्याशी

  • भाजपा : डॉक्टर एमपी आर्य

  • सपा : भगवत शरण गंगवार (पूर्व मंत्री)

  • बसपा : मोहम्मद यूसुफ

  • कांग्रेस : ऊषा गंगवार

बरेली चुनाव: भोजीपुरा सीट पर प्रमुख दलों के प्रत्याशी

  • भाजपा : बहोरन लाल मौर्य (वर्तमान विधायक-पूर्व मंत्री)

  • सपा : शहजिल इस्लाम (पूर्व मंत्री)

  • बसपा : योगेश पटेल

  • कांग्रेस : सरदार खां

बरेली चुनाव: मीरगंज सीट पर प्रमुख दलों के प्रत्याशी

  • भाजपा : डॉ.डीसी वर्मा (वर्तमान विधायक)

  • सपा : सुल्तान बेग ( पूर्व विधायक)

  • बसपा : कुंवर भानुप्रताप सिंह

  • कांग्रेस : इल्यास अंसारी

बरेली चुनाव:  बहेड़ी में प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी

  • भाजपा : छत्रपाल सिंह गंगवार (वर्तमान विधायक व सरकार में राज्यमंत्री)

  • सपा : अताउर्रहमान (पूर्व मंत्री)

  • बसपा : आशेराम गंगवार

  • कांग्रेस : संतोष भारती

बरेली चुनाव: सुबह 07 बजे से 09 तक वोटिंग परसेंटेज

  • 118 बहेड़ी- 9.50

  • 119 मीरगंज - 9.30

  • 120 भोजीपुरा - 7.30

  • 121 नवाबगंज- 8.00

  • 122 फरीदपुर - 9.00

  • 123 बिथरी चैनपुर - 7.25

  • 124 शहर - 6.20

  • 125 कैंट - 8.40

  • 126 आंवला- 8.40

बरेली चुनाव: सुबह 9 बजे तक 8.36 प्रतिशत मतदान

बरेली में सुबह 9 बजे तक 8.36 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी हुई हैं. मतदान को लेकर उनमें खासा उत्साह दिखायी दे रहा है.

बरेली चुनाव: 3804 पोलिंग बूथों पर मतदान

बरेली की नौ विधानसभा के 3804 पोलिंग बूथों पर मतदान हो रहा है. इस बार कुल 32 लाख 93 हजार 703 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान के दौरान जगह-जगह से ईवीएम के खराब होने की शिकायतें मिली हैं, जिसके चलते मतदाताओं को मतदान के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.

बरेली चुनाव : शहर और कैंट विधानसभा में 12 से अधिक ईवीएम खराब

बरेली शहर और कैंट विधानसभा के दर्जन भर से अधिक बूथ की ईवीएम खराब हो गई हैं. मतदाताओं को वोटिंग के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है. रहपुरा चौधरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बूथ पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदाता वोट डालने का इंतजार करते नजर आए.

Bareilly Chunav 2022: बहेड़ी में सबसे ज्यादा तो कैंट में सबसे कम वोटिंग, देखें किस सीट पर कितना हुआ मतदान
Bareilly chunav 2022: बहेड़ी में सबसे ज्यादा तो कैंट में सबसे कम वोटिंग, देखें किस सीट पर कितना हुआ मतदान 8

बरेली में बूथ संख्या 426 और 429 पर ईवीएम खराब

बरेली में बूथ संख्या 426 और 429 पर ईवीएम खराब हो गई हैं, जिसकी वजह से मतदान में देरी हो रही है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी हुई हैं.

बरेली चुनाव: बिथरी चैनपुर सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- राजेश मिश्रा- भाजपा

  • 2012- वीरेन्द्र सिंह- बसपा

बरेली चुनाव: बिथरी चैनपुर सीट में बीजेपी-बसपा को मिली जीत

बरेली की बिथरी चैनपुर विधानसभा सीट 2012 में अस्तित्व में आई थी. इससे पहले इस सीट को सन्हा के नाम से जाना जाता था. 2012 में इस सीट का नाम बिथरी चैनपुर हो गया था. इस सीट से 2017 में बीजेपी के राजेश कुमार मिश्रा ने सपा के वीरपाल सिंह को हराया था.

बरेली चुनाव: फरीदपुर सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- डॉ. श्याम बिहारी लाल- भाजपा

  • 2012- डॉ. सियाराम सागर- सपा

  • 2007- विजय पाल सिंह- बसपा

  • 2002- डॉ. सियाराम सागर- सपा

  • 1996- नंद राम- सपा

  • 1993- सियाराम सागर- सपा

  • 1991- नंदराम- भाजपा

बरेली चुनाव: फरीदपुर में जिस दल के प्रत्याशी को मिली जीत, उसी पार्टी की UP में बनी सरकार

बरेली की फरीदपुर विधानसभा सीट पर पहला चुनाव 1957 में हुआ था. फरीदपुर विधानसभा सीट लंबे समय से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रही. इसे 1967 में सामान्य सीट बनाया गया. 1974 में फिर इस सीट को आरक्षित कर दिया गया. यहां माना जाता है कि जिस पार्टी का यहां से विधायक बना है. उसी की प्रदेश में सरकार बनती है.

बरेली चुनाव: मीरगंज सीट पर सभी दलों के बीच रहा मुकाबला

उत्तर प्रदेश के बरेली की मीरगंज विधानसभा जनपद रामपुर के बॉर्डर पर है. इस विधानसभा सीट का गठन इमरजेंसी से पहले 1974 में कांवर के नाम से हुआ था. यह बरेली लोकसभा सीट का हिस्सा है. 1974 से 1991 तक यहां कांग्रेस का प्रतिनिधित्व रहा. 1991 के राम लहर में इस सीट पर भाजपा के सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने जीत हासिल की. 1993 में सपा तो 1996 में एक बार फिर भाजपा ने यहां कब्जा जमाया. 2002 और 2007 के चुनाव में सपा के सुल्तान बेग ने यह सीट जीती. 2008 में कावर विधानसभा के विलय के बाद मीरगंज सीट बनी. 2012 में यहां से बसपा के टिकट पर एक बार फिर सुल्तान बेग ने जीत हासिल की. 2017 में यहां से भाजपा के डॉ. डीसी वर्मा ने बसपा के सुल्तान बेग को हराया था.

बरेली चुनाव आंवला सीट का सियासी इतिहास

  • 2017, 2012- धर्म पाल सिंह- भाजपा

  • 2007- राधा कृष्ण- बसपा

  • 2002, 1996- धर्म पाल सिंह- भाजपा

  • 1993- महिपाल सिंह यादव- सपा

  • 1991- श्‍याम बिहारी सिंह- भाजपा

  • 1989, 1985- श्याम बिहारी सिंह- भाजपा

बरेली चुनाव:  आंवला सीट पर बीजेपी ने लगातार दर्ज की जीत

बरेली की आंवला विधानसभा काफी अहम है. यह देहात की विधानसभा है. इस विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 1952 में हुआ था. 1996, 2002 के चुनाव में भाजपा के धर्मपाल सिंह ने जीत दर्ज की. 2007 में बसपा के टिकट पर पंडित आरके शर्मा ने जीत दर्ज की. इसके बाद 2012 और 2017 में फिर धर्मपाल सिंह ने जीत हासिल की.

बरेली चुनाव: भोजीपुरा सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- भैरो लाल मौर्य- भाजपा

  • 2012- शाजिल इस्लाम- आईईएमसी

  • 2007- शाजिल इस्लाम अंसारी- बसपा

  • 2002- वीरेन्द्र सिंह- सपा

  • 1996- वहोरन लाल मौर्या- भाजपा

  • 1993- हरीश कुमार गंगवार- सपा

  • 1991- कुंवर सुभाष पटेल- भाजपा

बरेली चुनाव: कुंवर रणजीत सिंह इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ में 429 नंबर की ईवीएम खराब

बरेली शहर विधानसभा क्षेत्र के कुंवर रणजीत सिंह इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ में 429 नंबर की ईवीएम खराब होने की खबर आने के बाद हड़कंप मच गया. ईवीएम में खराबी के कारण मतदान शुरू होने मे देरी हो रही है.

बरेली चुनाव: भोजीपुर सीट पर 2007 में पहली बार जीती बसपा

बरेली की भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 1957 में हुआ था. 1993 में यह सीट पहली बार सपा ने जीती थी. 1996 में भाजपा के बहोरन लाल मौर्य ने जीत हासिल की. 2002 के चुनाव में फिर सपा के वीरेंद्र सिंह गंगवार जीते. जबकि, 2007 में पहली बार बसपा का हाथी दौड़ा. यहां से शाजिल इस्लाम जीतकर मंत्री बने थे. वो 2012 में बसपा से टिकट कटने के बाद निर्दलीय लड़े थे. वो फिर विधायक चुने गए. 2017 के चुनाव में भाजपा के भैरो लाल मौर्य ने जीत हासिल की. इस चुनाव में सपा के टिकट पर लड़ने वाले शाजिल इस्लाम हार गए.

बरेली चुनाव: बिथरी चैनपुर का सियासी इतिहास

  • 2017- राजेश मिश्रा- भाजपा

  • 2012- वीरेन्द्र सिंह- बसपा

बरेली चुनाव: बिथरी चैनपुर में 2017 में जीती बीजेपी

बरेली की बिथरी चैनपुर विधानसभा सीट 2012 में अस्तित्व में आई थी. इससे पहले इस सीट को सन्हा के नाम से जाना जाता था. 2012 में इस सीट का नाम बिथरी चैनपुर हो गया था. इस सीट से 2017 में बीजेपी के राजेश कुमार मिश्रा ने सपा के वीरपाल सिंह को हराया था.

बरेली चुनाव: दमखोदा गांव में ईवीएम में गड़बड़ी

बरेली विधानसभा क्षेत्र के दमखोदा गांव में मतदान केंद्र संख्या 407 पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान अभी शुरू नहीं हुआ है.

बरेली चुनाव: बहेड़ी विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,64,985

  • पुरूष- 1,95,814

  • महिला- 1,69,870

बरेली चुनाव: बहेड़ी सीट का सियासी समीकरण

  • 2017- छत्र पाल सिंह- भाजपा

  • 2012- अता-उर-रहमान- सपा

  • 2007- छत्र पाल सिंह- भाजपा

  • 2002- मंजूर अहमद- सपा

  • 1996- हरीश चंद्र गंगवार- भाजपा

  • 1993- मंजूर अहमद- सपा

  • 1991- हरिश चंद्रा- भाजपा

  • 1989- मंजूर- आईएनडी

  • 1985- अंबा प्रसाद- कांग्रेस

  • 1980- अंबा प्रसाद- आईएनडी

  • 1977- रफीक अहमद खान- कांग्रेस

बरेली चुनाव: बहेड़ी में आज तक नहीं जीती बसपा

बरेली की बहेड़ी विधानसभा का गठन 1957 में हुआ था. यह सीट उत्तराखंड की सीमा पर है. पहले बहेड़ी विधानसभा उत्तराखंड की नैनीताल लोकसभा क्षेत्र में आती थी. 2008 के परिसीमन में बहेड़ी विधानसभा पीलीभीत लोकसभा में शामिल हो गई. इस सीट पर लंबे समय तक कांग्रेस का कब्जा था. 2017 के चुनाव में बीजेपी के छत्रपाल सिंह ने जीत हासिल की.

बरेली चुनाव: बरेली में मतदान शुरू

बरेली में मतदान शुरू हो गया है. यहां की 9 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मतदान केंद्रों कोविड-19 को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

बरेली चुनाव: बरेली कैंट विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,74,239

  • पुरुष- 2,02,159

  • महिला- 1,72,070

  • थर्ड जेंडर- 10

बरेली चुनाव: बरेली कैंट का इतिहास

  • 2017, 2012- राजेश अग्रवाल- भाजपा

  • 2007- वीरेन्द्र सिंह- बसपा

  • 2002- शाहलीन इस्लाम- आईएनडी

  • 1996- अशफाक अहमद- सपा

  • 1993- प्रवीण सिंह आरेन- सपा

  • 1991- इस्लाम साबिर- कांग्रेस

बरेली चुनाव: बरेली कैंट पर मुकाबला रोचक

बरेली कैंट सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है. बीजेपी ने जहां संजीव अग्रवाल को टिकट दिया है तो वहीं सपा ने सुप्रिया ऐरन पर दांव लगाया है. कांग्रेस ने हाजी इस्लाम बब्बू को, तो बसपा ने अनिल कुमार वाल्मीकि को प्रत्याशी बनाया है. 2017 में इस सीट से बीजेपी के राजेश अग्रवाल ने जीत दर्ज की थी.

बरेली चुनाव: खराब होने के 20 मिनट के अंदर बदली जाएंगी मशीनें

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास अतिरिक्त ईवीएम होती हैं. अगर कहीं से ईवीएम के खराब होने की कोई शिकायत मिली तो उसे 20 मिनट के अंदर बदल दिया जाएगा.

बरेली चुनाव: शहर और नवाबगंज में बसपा को कभी नहीं मिली जीत

बसपा शहर और नवाबगंज सीट पर कभी भी परचम नहीं पहरा पाई है, लेकिन यहां इस बार भी प्रत्याशी हवा में ही चुनाव लड़ते नजर आ रहे हैं, जबकि सपा 29 साल बाद शहर विधानसभा सीट पर बहुत मजबूती से चुनाव लड़ रही है. सपा ने यहां से नगर निगम पार्षद दल के नेता राजेश अग्रवाल को टिकट दिया है.

बरेली चुनाव: नवाबगंज में कभी नहीं जीती बसपा

बहेड़ी में 2002 उपचुनाव में सपा ने जीत दर्ज की थी, लेकिन नवाबगंज विधानसभा में बसपा का हाथी कभी नहीं दौड़ पाया. 2017 के चुनाव में यहां की सभी सीट भाजपा के खाते में चली गई थी. मगर, इस बार भी बसपा ने सोशल इंजीनियरिंग को अपनाते हुए सभी नौ सीट पर प्रत्याशियों को उतारा है. मगर, बिथरी चैनपुर विधानसभा को छोड़कर कोई भी प्रत्याशी दमदार तरीके से चुनाव लड़ता नहीं नजर आ रहा है.

बरेली चुनाव: सपा ने 1993 में सात सीटों पर दर्ज की जीत

सपा ने 1993 में बरेली की 9 में से 7 सीटों पर जीत दर्ज की, लेकिन शहर और नवाबगंज नहीं जीत पाए थे. 1996 में साइकिल नवाबगंज में जमकर दौड़ी. सपा ने जीत दर्ज की थी. मगर, शहर अब तक नहीं जीत पाए हैं. 2007 में बसपा ने आंवला, बरेली कैंट, भोजीपुरा और फरीदपुर विधानसभा में जीत दर्ज की. इसके बाद 2012 में मीरगंज और बिथरी में भी जीत दर्ज की.

बरेली चुनाव: भाजपा के डॉ. दिनेश जौहरी ने लगायी हैट्रिक

शहर सीट पर डॉ. दिनेश जौहरी ने 1985 में कांग्रेस के राम सिंह खन्ना को हराकर भाजपा के खाते में डाली थी. डॉ. दिनेश जौहरी ने 1985, 1989 और 1991 में हैट्रिक बनाई. इसके बाद पूर्व मंत्री राजेश अग्रवाल ने 1993, 1996, 2002 और 2007 में लगातार चार बार जीत दर्ज की. 2008 में परिसीमन के बाद राजेश अग्रवाल कैंट विधानसभा में चुनाव लड़ने चले गए. वह 2012 और 2017 में कैंट से विधायक चुने गए. मगर, शहर विधानसभा सीट पर डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना ने 2012 और 2017 में जीत का सिलसिला कायम रखा. इस सीट से बसपा भी कभी नहीं जीत पाई है. मगर, इस बार सपा ने नगर निगम पार्षद दल के राजेश अग्रवाल को टिकट दिया है.

बरेली चुनाव: शहर सीट को आज तक नहीं जीत पायी सपा

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में नौ विधानसभा सीटें हैं. मगर, 29 साल बाद भी समाजवादी पार्टी (सपा) शहर विधानसभा सीट पर जीत का स्वाद नहीं चख सकी है. इस सीट पर 1985 से लगातार भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है.

बरेली चुनाव: मतदान केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था

  • कोविड-19 को देखते हुए मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनिटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है.

  • मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है.

  • वोटर गाइड में कोविड-19 से सम्बन्धित डूज एण्ड डोण्ट्स का भी उल्लेख किया गया है.

बरेली चुनाव: दूसरे चरण की 55 सीट पर 2.01 करोड़ मतदाता

  • कुल मतदाता- 2.01 करोड़

  • पुरुष- 1.07 करोड़

  • महिला- 93 लाख

  • थर्ड जेंडर- 1,261

बरेली चुनाव: सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

बरेली में दूसरे चरण के मतदान को निष्‍पक्ष व शांतिपूर्वक चुनाव संपन्‍न कराने के लिए चुनाव आयोग ने कड़े बंदोबस्त किए हैं. जो संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, उनकी ड्रोन कै

बरेली चुनाव: बीजेपी ने 2017 में किया 'क्लीन स्वीप'

यूपी विधानसभा चुनाव 2017में बरेली जिले की सभी नौ विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की थी. इस चुनाव में बीजेपी की कोशिश उसी जीत को फिर से दोहराने की है.

बरेली चुनाव:  चुनाव ड्यूटी में लगी दो मतदानकर्मियों की मौत

दूसरे चरण में चुनाव ड्यूटी में लगी दो मतदानकर्मियों की मौत हो गई. एक तरफ जहां मीरगंज में बस की टक्कर से महिला की जान चली गई. वहीं, हाफिजगंज में बाइक सवार बस दंपति को बस ने रौंद दिया. दोनों महिला कर्मियों की बेहट नकुड़ पोलिंग बूथ पर ड्यूटी लगी थी.

बरेली चुनाव: दूसरे चरण के मतदान से पहले सीएम योगी ने किया ट्वीट

दूसरे चरण के मतदान से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के द्वितीय चरण के सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक अभिनंदन! मतदान अधिकार एवं कर्तव्य के साथ ही 'राष्ट्रधर्म' भी है. 'दंगा मुक्त एवं भय मुक्त नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु मतदान अवश्य करें.

बरेली चुनाव: बरेली की 9 विधानसभा सीटें

  1. बरेली शहर

  2. बरेली कैंट

  3. बहेड़ी

  4. भोजीपुरा

  5. बिथरी चैनपुर

  6. आंवला

  7. नवाबगंज

  8. मीरगंज

  9. फरीदपुर

बरेली चुनाव: बरेली की 9 विधानसभा सीटों पर आज होगा मतदान

बरेली की 9 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग होनी है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा.

बरेली चुनाव: दूसरे चरण में आज डाले जाएंगे वोट

Bareilly Chunav 2022 Second Phase Polling Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान आज यानी 14 फरवरी को है. मतदान सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें