UP Election 2022: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (कांग्रेस) ने अपना कुनबा बढ़ाना शुरू किया है. इसके लिए मिस्ड कॉल से सदस्य बनाए जा रहे हैं. शुक्रवार को ग्रामीण इलाकों में सदस्यता अभियान चला. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशफाक सकलैनी की टीम शुक्रवार को नवाबगंज विधानसभा के गांवों में पहुंची.
जिला महासचिव डॉ. हरीश गंगवार ने ‘एक परिवार, नए सदस्य चार’ के तहत मिस्ड कॉल नंबर (8230005000) से नए सदस्य बनाए. डॉ. गंगवार ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा से दुखी है. वो सत्ता में परिवर्तन चाहती है. भाजपा सिर्फ घोषणा करती है. उनका कोई काम जमीन पर नहीं उतरता. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी की तरफ यूपी की जनता देख रही है. जब तक प्रियंका गांधी प्रदेश की बागडोर को अपने हाथ में नहीं लेती हैं तब तक उत्तर प्रदेश का विकास नहीं हो सकता है.
कांग्रेस जिला महासचिव ने कहा कि प्रियंका गांधी ने 40% महिलाओं को विधानसभा चुनाव में टिकट देने का भरोसा दिया है. इस घोषणा के बाद बड़ी संख्या में महिलाएं कांग्रेस पार्टी से जुड़ रही हैं. मौके पर डॉ. दत्त गंगवार, प्रेम बाबू शर्मा, सोमपाल गंगवार,जगदीश गंगवार, शमसुद्दीन हुसैन आदि मौजूद थे.
(इनपुट:- मुहम्मद साजिद, बरेली)