UP Vidhan sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आचार संहिता उल्लंघन का पहला मुकदमा सोमवार को बीजेपी विधायक एवं पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य के खिलाफ भोजीपुरा थाने में दर्ज हुआ है. बीजेपी विधायक पार्टी के प्रमुख लोगों के साथ विधानसभा क्षेत्र के एक आश्रम में रविवार को कंबल बांट रहे थे. उनका वीडियो रविवार को वायरल हुआ था, जिसके चलते सपा के पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम ने डीएम और एसडीएम से आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की थी.
अफसरों ने वायरल वीडियो की जांच कराई. इसके बाद बीजेपी विधायक बहोरन लाल मौर्य सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ.
Also Read: बरेली में 14 और 23 फरवरी को 93.59 लाख मतदाता करेंगे मतदान, 23 सीटों पर बीजेपी का कब्जा
चुनाव आयोग ने शनिवार को आचार संहिता लागू कर दी थी. इसके बाद भी भोजीपुरा ओवरब्रिज के पास स्थित एक आश्रम में रविवार को बीजेपी विधायक बहोरन लाल मौर्य समेत पार्टी के प्रमुख नेता कंबल बाट बांट रहे थे. इसके साथ यहां खाने का भी इंतजाम किया गया था. इस पूरी घटना का वीडियो एक दिन पहले वायरल हुआ था.
इस मामले में सपा के पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम ने डीएम मानवेंद्र सिंह और एसडीएम धर्मेंद्र कुमार से शिकायत की थी. अफसरों के निर्देश के बाद जांच की गई थी. जांच के बाद भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल के खिलाफ खंड विकास अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई.
इंस्पेक्टर भोजीपुरा ने बताया कि भोजीपुरा में स्वामी दिव्या नंद आश्रम में कंबल वितरण के दौरान भीड़ एकत्रित हुई थी. इसका वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में कंबल वितरण का कार्यक्रम चलता दिखाई दे रहा है. इसमें काफी भीड़ भी नजर आ रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार समेत भाजपा के कई पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जो वीडियो में दिखाई दे रहे हैं.
वायरल वीडियो में मौजूदा विधायक हाथ में माइक थामे हैं और लोगों के पास तक जा रहे हैं. वहीं, कुछ लोग शारीरिक दूरी का ध्यान रखे बिना ही कंबल बांट रहे हैं. मंच के साथ ही नीचे बैठे कई लोग मास्क तक नहीं लगाए है.
Also Read: UP Chunav 2022: बरेली में पहले बुखार की जांच, फिर मतदान, DM-SSP ने चुनाव को लेकर की बैठक
भोजीपुरा के भाजपा विधायक बहाेरन लाल का कहना था कि हमारी ओर से कोई कार्यक्रम नहीं कराया गया था. हम कंबल नहीं बांट रहे थे. वहीं, इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद सपा के पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम ने प्रशासन से वायरल वीडियो की शिकायत की थी.
इसके बाद वीडियो की जांच वीडियो व्यूविइंग टीम (वीवीटी) से कराई गई थी. इसमें कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन होने की पुष्टि हुई. इसके बाद खंड विकास अधिकारी ने भाेजीपुरा विधायक समेत अन्य नेताओं और आश्रम के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली