21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhadohi Vidhan Sabha Chunav 2022: भदोही की दो सीटों पर बीजेपी का कब्जा, इस बार क्या होगा?

Bhadohi Vidhan Sabha Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में सात मार्च को भदोही में वोट डाले जाएंगे. मौजूदा समय में यहां की दो सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर सात मार्च को मतदान होगा. इस चरण में भदोही की तीन सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. मौजूदा समय में यहां की दो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है, जबकि एक सीट से निषाद पार्टी के विजय मिश्रा विधायक हैं.

भदोही में विधानसभा सीट

  • भदोही

  • ज्ञानपुर

  • औराई

Also Read: Bhadohi Assembly Chunav: भदोही विधानसभा सीट पर सपा और भाजपा में कड़ी टक्कर, रोमांचक होगी जंग
भदोही विधानसभा सीट

भदोही विधानसभा सीट से इस समय बीजेपी के रवींद्रनाथ त्रिपाठी है. उन्होंने सपा के जाहिद बेग को 1,105 मतों से हराया.2017 में यहां 57.65 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने रवींद्रनाथ त्रिपाठी, सपा ने जाहिद बेग, बसपा ने हरीशंकर चौहान और कांग्रेस ने वसीम अंसारी को प्रत्याशी बनाया है.2012 में इस सीट से सपा के जाहिद बेग विधायक बने.

Also Read: UP Chunav 7th Phase: भदोही के बाहुबली विजय मिश्रा पर सबसे ज्यादा आपराधिक मामले, ADR रिपोर्ट में कई खुलासे
भदोही विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता : 4,15,430

  • पुरुष मतदाता : 2,27,649

  • महिला मतदाता : 1,87,781

ज्ञानपुर विधानसभा सीट

ज्ञानपुर विधानसभा सीट से इस समय निषाद पार्टी के विजय मिश्र विधायक हैं. उन्होंने 2017 में बीजेपी के महेंद्र कुमार बिंद को 20,230 मतों से हराया था. यहां 2017 में 56.75 प्रतिशत मतदान हुआ था. यहां से विजय मिश्रा 2002 से लगातार विधायक हैं. इस बार वह प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, बीजेपी ने विपुल दुबे, सपा ने रामकिशोर बिंद, बसपा ने उपेंद्र सिंह और कांग्रेस ने सुरेश चंद्र मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है.

ज्ञानपुर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता : 3,68,095

  • पुरुष मतदाता : 2,01,102

  • महिला मतदाता : 1,66,993

Also Read: Gyanpur Vidhan Sabha Chunav: ज्ञानपुर में इस बार खिल पाएगा कमल, यहां बाहुबली विजय मिश्रा का रहा है दबदबा
औराई विधानसभा सीट

औराई (सुरक्षित) विधानसभा सीट से बीजेपी के दीनानाथ भाष्कर विधायक हैं. उन्होंने सपा की मधुबाला को 19,779 मतों से हराया. यहां 2017 में 59.03 प्रतिशत मतदान हुआ था.यहां से बीजेपी ने दीनानाथ भाष्कर, सपा ने अंजनी सरोज, बसपा ने कमलाशंकर भारती और कांग्रेस ने अंजू कनौजिया को प्रत्याशी बनाया है.

औराई सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- दीनानाथ भाष्कर- बीजेपी

  • 2012- मधुबाला-सपा

  • 2007- रंगनाथ मिश्रा- बसपा

  • 2002- उदयभान सिंह उर्फ डॉक्टर सिंह- बसपा

  • 1993, 1996- रंगनाथ मिश्रा- बीजेपी

Also Read: Bhadohi Aurai Assembly Chunav: औराई विधानसभा सीट पर BJP का कब्जा, सेंध लगाने के लिए सपा और बसपा तैयार
औराई विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता – 3.63 लाख

  • पुरुष – 2.10 लाख

  • महिला – 1.53 लाख

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें