यूपी में विधानसभा चुनाव से ऐन पहले अखिलेश यादव की गठबंधन रणनीति से पूर्वांचल को लेकर बीजेपी खेमें में खलबली मची है. दरअसल, समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्वांचल से आने वाली सुभाषपा और जनवादी सोशलिस्ट पार्टी से गठबंधन किया है. गठबंधन के बाद पूर्वांचल में अखिलेश यादव कई रैली कर चुके हैं, जिसमें उमड़ी भीड़ से बीजेपी के रणनीतिकारों की नींद उड़ा दी है. अब बताया जा रहा है कि बीजेपी की ओर से पूर्वांचल में खुद पीएम मोदी मोर्चा संभालेंगे.
सूत्रों के मुताबिक आगामी 15 दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल के तीन महत्वपूर्ण शहरों में जनसभा कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि 5 दिसंबर को पीएम मोदी प्रयागराज, 7 दिसंबर को गोरखपुर और 13 दिसंबर को वाराणसी दौरे पर आ सकते हैं. इस दौरान पीएम वहां के लोगों को करोड़ों की सौगात भी दे सकते हैं.
बीजेपी के लिए गणितीय समीकरण के साथ प्रतिष्ठा का भी सवाल- यूपी चुनाव में पूर्वांचल की लड़ाई बीजेपी के लिए गणितीय समीकरण के साथ-साथ प्रतिष्ठा की भी है. पीएम मोदी पूर्वांचल के वाराणसी से सांसद हैं, जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज से हैं. ऐसे में अगर इन इलाकों में अखिलेश यादव की गठबंधन रणनीति कामयाब हो गई, तो बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जाएगा.
इतना ही नहीं, यूपी विधानसभा में पूर्वांचल इलाके से करीब 150 से अधिक सीटें आती है, जो सरकार बनाने और बिगाड़ने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. बताया जा रहा है बीजेपी चुनाव से पहले पीएम मोदी के जरिए इन इलाकों में अपना शक्ति प्रदर्शन करना चाहती है, जिससे मतदाताओं के मूड को बदला जाए.
काशी में कॉरिडोर और गोरखपुर में विकास की बात- पीएम मोदी वाराणसी दौरे के दौरान काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. काशी हिंदू आस्था का सबसे पुरातन जगह है. ऐसे में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के जरिए बीजेपी आसपास के इलाकों में हिंदुत्व वोटरों पर अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहती है. वहीं गोरखपुर में पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
ओपी राजभर ने किया दावा- सपा के साथ गठबंधन करने के बाद सुभाषपा सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर ने ऐलान किया है कि पूर्वांचल में सपा गठबंधन 1500 सीटों पर चुनाव जीतेगी. वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल के लोगों ने बीजेपी के लिए दरवाजा बंद कर दिया है.
Also Read: मंदिर में जाके घंटा बजाइए… ओम प्रकाश राजभर ने दी सीएम योगी को सलाह, अखिलेश यादव को बताया भावी मुख्यमंत्रीरिपोर्ट : अविनीश मिश्रा