13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav: जिस आजम खान को अखिलेश ‘साहब’ कहकर बुलाते थे, आज वह जेल में गुल्ली-डंडा खेल रहा है- जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि जिस आजम खान को अखिलेश जी साहब कहकर बुलाते हैं, ये दन-दनाता था. मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद भी उत्तर प्रदेश में दन-दनाते थे, लेकिन पिछले 5 साल से ये जेल में गुल्ली डंडा खेल रहे हैं.

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण का मतदान जारी है. वहीं, अन्य चरण के प्रचार के लिए दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा श्रावस्ती पहुंचे और यहां जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला और बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.

अखिलेश, राहुल और प्रियंका जनधन खातों का उड़ाते थे मजाक- जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने श्रावस्ती में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए अखिलेश यादव, राहुल और प्रियंका गांधी जन धन खातों का मजाक उड़ाते थे. अब उन्हें इसका मतलब समझ में आ गया. इसका मतलब था कि हर 3 महीने में 10.50 करोड़ किसानों के खातों में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.

Also Read: UP Election 2022: सुल्तानपुर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- अयोध्या में दीपोत्सव चाहिए तो कमल खिलाएं
पीएम मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को दी आजादी- जेपी नड्डा 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मुसलमानों को खुश करने वाले नहीं जानते कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ईरान, इराक या इंडोनेशिया में कोई तीन तलाक नहीं है. इन मुस्लिम देशों में तीन तलाक नहीं था, लेकिन हमारे धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में था. पीएम मोदी ने करोड़ों मुस्लिम महिलाओं को आजादी दी है.

Also Read: UP Chunav 2022: अयोध्या में जेपी नड्डा का हिंदुत्व कार्ड, सपा से पूछा- अयोध्या कांड में किसकी थी सरकार?
सपा-कांग्रेस का विकास होगा तो सिर्फ उनके परिवार का होगा- जेपी नड्डा 

जेपी नड्डा ने कहा कि जब मैं भाजपा की बात करता हूं तो दावे के साथ कह सकता हूं कि ये अकेली पार्टी है, जो छाती ठोककर अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ जनता के सामने आती है. क्या कभी आपने सपा या कांग्रेस को ये कहते हुए सुना कि मैंने ये काम किया और वो काम किया. वो इसलिए नहीं कह सकते क्योंकि वो आपके लिए नहीं बल्कि सिर्फ अपने परिवार के लिए बने हैं, विकास होगा तो सिर्फ उनके परिवार का होगा.

हमारी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया- जेपी नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी विचारों की पार्टी है. 2019 में सपा और बसपा का गठबंधन होने के बावजूद आपने मोदी जी को एकतरफा वोट दिया, जिसका नतीजा ये निकला कि हमारी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया. भारत के 156 कानून जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होते थे, वहां एससी को आरक्षण नहीं मिलता था, महिलाओं को संपति में अधिकार नहीं मिलता था, वहां भ्रष्टाचार उन्मूलन का कानून लागू नहीं होता था, लेकिन आपकी ताकत और मोदी जी की इच्छाशक्ति से जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को धराशायी कर दिया गया.

अब पछताए होत का, जब चिड़िया चुग गई खेत- जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि सपा सरकार के समय कारसेवकों पर गोलियां चलाई गई थी, लेकिन आजकल अखिलेश जी मंदिर जाकर घण्टी बजा रहे हैं. अब मैं उनसे कहता हूं कि जितनी घन्टी बजानी है बजा लो, अब पछताए होत का, जब चिड़िया चुग गई खेत. आपने कमल के निशान पर वोट दी और अब मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है.

Also Read: SP के राज में गुंडे माफिया हावी, जबकि योगी सरकार ने बहाई विकास की गंगा, जेपी नड्डा ने अखिलेश पर बोला हमला
महिलाओं को सम्मान देने का काम किया गया- जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से स्वच्छ भारत की बात की, तब ये चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए कांग्रेस और सपा के नेता हंसते थे, मजाक उड़ाते थे. राम मनोहर लोहिया ने भी 1960 में संसद में महिलाओं के पास शौचालय की सुविधा न होने पर चिंता जताई थी. 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद देश भर में 11 करोड़ शौचालय बनाकर महिलाओं को सम्मान देने का काम किया गया.

दो करोड़ युवाओं को लैपटॉप और टैबलेट दिया जाएगा- जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि हमने तय किया है कि हमारी सरकार आते ही अब किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी. गन्ने का भुगतान 14 दिन के अंदर सुनिश्चित किया जाएगा. पढ़ने वाली बेटियों को स्कूटी दी जाएगी. 2 करोड़ युवाओं को लैपटॉप और टैबलेट दिया जाएगा, ताकि वो अच्छी शिक्षा ले सकें. हमारी बहनों को भी दीपावली और होली पर 1-1 सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा.

सपा सरकार में अखिलेश ने आंखों पर पट्टी बांध रखी थी- जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि हम देवबंद, मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में एंटी टेरेरिस्ट कमांडो सेंटर बनाएंगे. जिस आजम खान को अखिलेश जी साहब कहकर बुलाते हैं, ये दन-दनाता था. मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद भी उत्तर प्रदेश में दन-दनाते थे, लेकिन पिछले 5 साल से ये आज जेल में गुल्ली डंडा खेल रहे हैं. कानून भी वही था, आदमी भी वही था और अपराध भी वही था, लेकिन पहले ये दन-दनाते रहे थे. आज जेल में बंद हैं क्यों? क्योंकि उस समय अखिलेश जी ने आंखों पर पट्टी बांध रखी थी, तुष्टिकरण की राजनीति चला रखी थी, लेकिन योगी जी के आने के बाद दूध का दूध पानी का पानी हुआ और अपराधी जेल में गए.

Also Read: UP Election: इटावा में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा बोले- गलत काम करने पर कितना भी इत्र छिड़क लो सुगंध नहीं आती
अखिलेश के राज में हुए 200 दंगे- जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अखिलेश जी के राज में उत्तर प्रदेश में 200 दंगे हुए, लगभग 300 बार उत्तर प्रदेश के किसी न किसी जिले में कर्फ्यू लगा, लेकिन योगी जी के राज में एक भी दंगा नहीं हुआ. फर्क साफ है. सोच ईमानदार है, काम दमदार है, काम असरदार है.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें