13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ShameOnAkhilesh हैशटैग और स्वतंत्र देव सिंह का SP सुप्रीमो अखिलेश यादव पर करारा प्रहार, क्या हैं मायने?

जब पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया तो काफी कुछ चुनावी मैसेज देने जैसा भी रहा. पीएम मोदी ने काशी धाम के लोकार्पण के पहले गंगा में डुबकी लगाई और बीजेपी ने उस तसवीर को सेव कर लिया.

UP Election 2022: कुछ दिनों पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में हिंदु और हिंदुत्व पर बयान दिया. प्रथा के मुताबिक बीजेपी ने भी जवाब दिया. बात आई और गई हो गई. इन सबके बीच 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का वक्त भी आया. जब पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया तो काफी कुछ चुनावी मैसेज देने जैसा भी रहा. पीएम मोदी ने काशी धाम के लोकार्पण के पहले गंगा में डुबकी लगाई और बीजेपी ने उस तसवीर को सेव कर लिया.

स्वतंत्र देव सिंह का ट्वीट और हिंदुत्व का मुद्दा…

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के दौरान काफी कुछ ऐसा रहा जो बीजेपी के लिए हार्डकोर हिंदुत्व के मुद्दे से जुड़ा रहा. इसी कड़ी में स्वतंत्र देव सिंह ने भी पीएम मोदी के गंगा स्नान की तसवीर ट्वीट करके लिखा- इस तस्वीर को देख-देख कर जिन्ना प्रेमियों का कल से मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है. स्वतंत्र देव बीजेपी यूपी के अध्यक्ष हैं. उनका ट्वीट सीधे तौर पर अखिलेश यादव को करारा जवाब था.

बीजेपी के नेताओं का सपा सुप्रीमो को जवाब

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के दिन (13 दिसंबर) अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसा था. अखिलेश यादव ने कहा था- बहुत अच्छी बात है, एक महीना नहीं, दो महीने, तीन महीने रहें, अच्छी बात है. वो जगह रहने वाली है. आखिरी समय में बनारस में ही रहा जाता है. भले ही अखिलेश का बयान सियासत में तंज भर हो. यूपी चुनाव में बीजेपी ने अखिलेश यादव के बयान के जवाब में अपने नेताओं को सामने ला दिया. स्वतंत्र देव सिंह, अनुराग ठाकुर भी अखिलेश यादव को जवाब देते दिखे.


अखिलेश यादव के ‘जिन्ना मोह’ पर बीजेपी एक्टिव

कुछ समय पहले अखिलेश यादव ने जिन्ना पर बयान दिया था. अखिलेश यादव ने कहा था- जिन्ना ने भी उसी कॉलेज में पढ़ाई की थी, जिसमें सरदार पटेल और महात्मा गांधी पढ़े थे. जिन्ना ने भी देश को आजादी दिलाने में भूमिका निभाई थी. अखिलेश यादव के बयान पर सीएम योगी तक ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सपा सुप्रीमो से माफी मांगने की मांग कर डाली. आज भी सीएम योगी चुनावी सभाओं में अखिलेश यादव के जिन्ना मोह को लेकर आरोप लगाते दिखते हैं. उसी कड़ी को आगे बढ़ाकर बीजेपी ने काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का इस्तेमाल अपनी हिंदुत्व वाली इमेज को चमकाने में किया है.

प्रियंका और राहुल गांधी का पीएम पर हमला

पीएम मोदी के दो दिनों के काशी दौरे पर सिर्फ अखिलेश यादव ने बयानबाजी नहीं की. प्रियंका गांधी वाड्रा से लेकर राहुल गांधी तक ने लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा पर हत्या की कोशिश की धाराओं में मुकदमा चलाने की कोर्ट से मंजूरी के बाद पीएम को घेरने की कोशिश की. राहुल गांधी तो पीएम मोदी को काशी दौरे के दूसरे दिन किसानों से मिलकर आने की सलाह भी देते दिखे. वहीं, अखिलेश यादव हैं, जिनका दावा है कि सपा सरकार ने काशी विश्वनाथ धाम प्रोजेक्ट को मंजूरी दी. ध्यान रहे बीजेपी ने काशी विश्वनाथ धाम के साथ जय श्रीराम का नारा लगाना और तेज कर दिया है.

Also Read: PM Modi Kashi Visit: काशी में PM मोदी बोले- ‘जब भी देश संकट में आता है, कोई ना कोई संत अवतरित हो जाता है’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें