17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: पश्चिमी यूपी में जाटों की नाराजगी दूर करने में जुटी बीजेपी, चला यह बड़ा दांव

UP Election 2022: पश्चिमी यूपी में जाट बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. उनकी नाराजगी दूर करने में बीजेपी जुटी हुई है. इसके लिए उसने बड़ा दांव चला है. पढ़ें यह रिपोर्ट...

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है. पहले चरण में पश्चिमी यूपी की अधिकांश सीटों पर मतदान होगा, जिसे लेकर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसका सबूत इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

पश्चिमी यूपी में जाटों का गहरा प्रभाव

पश्चिमी यूपी में जाट काफी संख्या में रहते हैं. उन्होंने किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. ऐसा माना जा रहा है कि जाट इस बार बीजेपी से नाराज हैं. कई जगहों पर बीजेपी उम्मीदवारों को जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बीजेपी ने अब हरियाणा के जाट नेताओं और पार्टी के रिश्तेदारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. यह सभी लोग जाट समुदाय को बीजेपी के पक्ष में करने की कोशिश करेंगे.

Also Read: UP Election 2022: पश्चिमी यूपी में सब नेता लगाना चाह रहे ‘खाट’, क्या चुनावी दंगल में जाट कराएंगे ठाट?
बीजेपी की नजर हरियाणा के जाट नेताओं पर

दरअसल, पश्चिमी यूपी के जाट समुदाय के लोगों के रिश्तेदार हरियाणा में रहते हैं. बीजेपी इसी का फायदा उठाना चाह रही है. वह हरियाणा के जाट नेताओं को भी यूपी के सियासी रण में उतार रही है. इसी कड़ी में उसने हरियाणा बीजेपी के नेता और पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को पश्चिमी यूपी की कमान सौंपी है. कैप्टन अभिमन्यु पश्चिमी यूपी में गृहमंत्री अमित शाह की हर रैली में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा, बीजेपी सांसद परवेश वर्मा के दिल्ली स्थित घर में वह पश्चिमी यूपी के जाट नेताओं की बैठक कराने में भी सफल रहे.

Also Read: बीजेपी के लिए जाट इतने अहम क्यों? अमित शाह के बाद अब पीएम मोदी संभालेंगे वेस्ट यूपी में मोर्चा
पश्चिमी यूपी में 2017 में बीजेपी ने 80 सीटों पर दर्ज की जीत

अगर 2017 की बात करें तो उस समय बीजेपी ने पश्चिमी यूपी की करीब 80 सीटों पर जीत दर्ज की थी. पश्चिमी यूपी की करीब 40 सीटें ऐसी रही, जहां जाट निर्णायक भूमिका में हैं. उनका प्रभाव करीब 100 विधानसभा सीटों पर माना जाता है. किसान आंदोलन, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन ने बीजेपी आलाकमान की टेंशन और बढ़ा दी है. वह जाट नेताओं की नाराजगी दूर करने की हर मुमकिन कोशिश कर रही हैत ताकि वह 2017 के इतिहास को दोहरा सके.

बीजेपी ने 17 जाट नेताओं को दिया टिकट

जाट समुदाय के वोटबैंक का ही असर है कि बीजेपी के पास तीन जाट सांसद और 14 विधायक हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 17 जाट नेताओं को टिकट दिया है. ऐसे में वह इन्हें अपने पक्ष में करने की भरपूर कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें