UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में रविवार से बीजेपी की ‘जनविश्वास यात्रा’ की शुरुआत की गई. प्रदेश के छह जिलों से इस चुनावी यात्रा को हरी झंडी दिखाई गई. इसके तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अंबेडकरनगर में इस यात्रा की शुरुआत की. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा से जन विश्वास यात्रा की शुरुआत की. इसी क्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह झांसी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बिजनौर, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान बलिया और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गाजीपुर से जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाई.
भाजपा की प्रचंड जीत की जन विश्वास यात्रा के लिए है तैयार यूपी
#JanVishwasYatra pic.twitter.com/WfX1lvppAT
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 19, 2021
इस अवसर पर मथुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार की लाभकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस यात्रा को रवाना किया जा रहा है. इस बीच वे विरोधी दलों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के अलावा कुछ नहीं किया है. सीएम योगी ने सपा सुप्रीमो और उनके परिवार पर जमकर हमला किया. इस बीच उन्होंने कहा कि अब तक वे 19 बार मथुरा आ चुके हैं.
रामलीला मैदान, मथुरा से @BJP4UP की 'जन विश्वास यात्रा' का शुभारंभ… https://t.co/yl1rwnHI3K
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 19, 2021
अंबडेकरनगर से शुरू होने वाली यात्रा अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी होते हुए लखनऊ के काकोरी में समाप्त होगी.
मथुरा से यात्रा अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत होते हुए बरेली में समाप्त होगी.
बिजनौर के विदुर कुटी से यात्रा मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल से होते हुए रामपुर में समाप्त होगी.
झांसी से शुरू हो रही यात्रा यह ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात होते हुए कानपुर में समाप्त होगी.
बलिया से शुरू होने वाली यात्रा मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर होते हुए बस्ती तक जाएगी.
गाजीपुर की यात्रा चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, भदोही, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर होते हुए अमेठी में समाप्त होगी.
अंबेडकरनगर में जेपी नड्डा ने कहा कि यह यात्रा करीब 4 करोड़ लोगों से संवाद करेगी. अवध की धरती पर आने का सौभाग्य मिला है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से लोगों के सामने प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा. लोगों को पार्टी से जोड़ने की कोशिश की जाएगी. यह पहली बार हो रहा है कि प्रदेश की कोई सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर स्वयं जनता के बीच आ रही है.
अम्बेडकर नगर, उत्तर प्रदेश से 'जन विश्वास यात्रा' का शुभारंभ https://t.co/o5ZIdDeQiY
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 19, 2021
वहीं, बलिया से भाजपा की इस महत्वाकांक्षी यात्रा को हरी झंडी दिखाने वाले मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के पक्ष में कई कसीदे सुनाए. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश का नजारा ही बदल दिया है. उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में दंगा होता था. अब इस सूबे की तस्वीर बदल चुकी है. उन्होंने कहा कि यह जनविश्वास यात्रा लोगों को केंद्र और राज्य की प्रगति रिपोर्ट से वाकिफ कराने का जरिया है. उन्होंने दावा किया कि हमें पूरी उम्मीद है कि एक बार फिर प्रदेश की जनता योगी सरकार को सत्ता में लाएगी.
बलिया, #UttarPradesh में #जन_विश्वास_यात्रा का शुभारंभ। #JanVishwasYatra @BJP4UP https://t.co/iwxzw2jDZg
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 19, 2021
गाजीपुर में यात्रा को हरी झंडी दिखाने पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि कोरोना काल में सारे विपक्षी दल सो गए थे. वे खो गए थे. इस बीच केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने लोगों की सेवा कीऋ 19 महीने से फ्री राशन दिया. वहीं, सपा ने क्या किया, उन्होंने वैक्सीन को लेकर गरीबों को भड़काया. 130 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन की डोज लोगों को दी जा चुकी है. उधर, उन्होंने 18 दिसंबर को अमेठी पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर भी हमला करते हुए कहा, वे सिर्फ हिंदू और हिंदुत्व पर हमला कर सकते हैं. उन्हें इसके अलावा कुछ और नहीं आता.
‘जन विश्वास यात्रा’, झाँसी.. https://t.co/phhUyh8Ymb
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 19, 2021
झांसी में भाजपा की इस यात्रा को रवाना करने पहुंचे केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य की सरकारों ने मिलकर. दिनरात मेहनत करके प्रदेश में विकास कार्यों को एक रफ्तार दी है. पहले की सरकारों ने कभी विकास कार्य नहीं किए. वे सिर्फ लाभ की राजनीति किया करते थे. प्रदेश में मुफ्त राशन देने की भावी योजना को संचालित किया जा रहा है. ऐसा दूसरी सरकारों से उम्मीद ही नहीं कर सकते थे. मगर आज यह संभव है क्योंकि डबल इंजन की सरकार ने सपनों को साकार करने का काम किया है. अब प्रदेश में कोई भूखा नहीं सोता है.
Also Read: जन विश्वास यात्रा 2021: मथुरा से मुख्यमंत्री योगी करेंगे शुभारंभ, 19 दिसंबर को निकलेंगी छह यात्राएं