13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में पार्टी को नुकसान पहुंचाने वालों की बन रही सूची, जैसे को तैसा की तर्ज पर BJP करेगी कार्रवाई

विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश संगठन को कई नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा भितरघात और गड़बड़ी करने की शिकायत मिली थी. भाजपा का झंडा हाथ में लेकर दूसरे दल के नेताओं की मदद करने वालों की भी सूची लंबी है.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा को जीत मिली है. मगर इस बार के परिणाम में साल 2017 में हुए चुनाव के मुकाबले कमी आई है. इसके लिए मंथन-चिंतन का दौर चालू है. हर कारण की विवेचना की जा रही है. चुनाव के नतीजों की समीक्षा की जा रही है. इसमें भितरघातियों का भी बड़ा रोल है. अब भाजपा नेतृत्व ने तय किया है कि ऐसे लोगों की सूची तैयार की जाएगी.

चुनावी नतीजों की समीक्षा की जा रही

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश संगठन को कई नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा भितरघात और गड़बड़ी करने की शिकायत मिली थी. भाजपा का झंडा हाथ में लेकर दूसरे दल के नेताओं की मदद करने वालों की भी सूची लंबी है. इनमें कई जनप्रतिनिधि, टिकट के दावेदार और बूथ से लेकर जिला, क्षेत्र और प्रदेश स्तर तक के कई चेहरे शामिल हैं. चुनाव के दौरान भी उन्हें संगठन की ओर से चेताया गया था. अब जब चुनाव सम्पन्न हो चुका है. भाजपा ने सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है तब चुनावी नतीजों की समीक्षा की जा रही है. इसके लिए बाकायदे ऐसे भितरघातियों की सूची बनाई जा रही है जो पार्टी में रहकर भी दूसरों का साथ दे रहे थे.

2024 को लेकर तैयारी शुरू

रविवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया था. इसमें प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कहा, ‘किसी भी सूरत में अच्छे और गड़बड़ी करने वालों को एक नजर से नहीं देखा जा सकता. उनमें फर्क करना ही होगा.’ पार्टी लाभ का पद पाने वालों की चुनावी भूमिका की भी जांच करेगी. इनमें विभिन्न निगमों, आयोगों, बोर्डों में समायोजित किए गए चेहरे शामिल हैं. यह देखा जा रहा है कि उनके खुद के बूथ पर क्या स्थिति रही. दरअसल, यह सारी कोशिश साल 2024 में होने वाले संसदीय चुनावों को लेकर हो रही है. ऐसे इन भितरघातियों के जैसे को तैसा की तर्ज पर कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें