UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने अपने घोषणापत्र ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ का विमोचन कर दिया है. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश चंद शर्मा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद रहे. आइए जानते हैं बीजेपी के संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए क्या ऐलान किया गया है…
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 60 वर्ष की महिलाओं को मुफ्त परिवहन सुविधा की घोषणा की है.
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली और दीपावली पर मुफ्त 2 सिलेंडर की घोषणा.
बीजेपी ने स्टेट टैलेंट सर्च डेवलेपमेंट स्कीम के अंतर्गत चुनी गई महिला एथलीटों को 5 लाख तक की वित्तीय सहायता का ऐलान.
सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एव स्वास्थ्य सखियों को आयुष्मान भारत के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा.
लेक सेवा आयोग (UPPSC) सहित सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या को दोगुना करने का ऐलान.
कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्रओं को रानी लक्ष्मी बाई योजना के अंतर्गत मुफ्त स्कूटी वितरित करने का ऐलान.
विधवा एवं निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए प्रतिमाह करने का ऐलान
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार तक करने का ऐलान
महिलाओं के लिए 1000 करोड़ की लागत से मिशन पिंक टॉयलेट शुरू करेंगे.
सभी सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण और रखरखाव सुनिश्चित करने का ऐलान
सभी सार्जनिक स्थानों और शैक्षणिक संस्थानों के पास सीसीटीवी कैमरे और 3000 पिंक पुलिस बुथ का ऐलान.
5000 करोड़ की लागत के साथ अवन्ति बाई लोधी स्वंय सहायता समूह (SHG) मिशन के अंतर्गत 5 लाख नए महिला स्वंय सहायता समूह बनाने का ऐलान
एसएसजी में काम करने वाली लगभग 1 करोड़ महिलाओं को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1 लाख का ऋण देने का ऐलान किया गया है.
सशक्त होगी नारी, कंधे से कंधा मिलाएगी
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 8, 2022
भाजपा फिर से जो कहेगी, कर के दिखाएगी#भाजपा_का_संकल्प pic.twitter.com/UVFG0UanGI