12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा 20 दिसंबर को अलीगढ़ में करेगी नगर भ्रमण, रूट तय

बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा 20 दिसंबर को अलीगढ़ में नगर भ्रमण करेगी. इसके लिए रूट तय कर लिये गए हैं. जन आशीर्वाद रथ यात्रा प्रदेश में 6 स्थानों से निकलेगी.

UP Election 2022: विधानसभा चुनाव 2022 में वोटर तक पहुंचने के लिए भाजपा की जन आशीर्वाद रथ यात्रा मथुरा से 19 दिसंबर को अलीगढ़ पहुंचेगी. इसके बाद 20 दिसंबर को नगर भ्रमण करेगी, जिसके लिए यात्रा का रूट तय कर लिया गया है.

भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ. विवेक सारस्वत ने बताया कि भाजपा की जन आशीर्वाद रथ यात्रा प्रदेश में 6 स्थानों से निकलेगी. एक यात्रा 19 दिसंबर को मथुरा से चलकर अलीगढ़ पहुंचेगी. यात्रा अलीगढ़ पहुंचकर कलावती पैलेस पर विश्राम करेगी. अगली सुबह 20 दिसंबर को यात्रा पूर्ण भव्यता के साथ प्रातः 8 बजे से अलीगढ़ में भ्रमण करेगी. यात्रा में प्रत्येक दिन कोई न कोई राष्ट्रीय स्तर के नेता यात्रा के साथ रहेंगे.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 22 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट, इन्होंने किया नामांकन
यात्रा का यह रहेगा रूट

यात्रा कलावती पैलेस से शुरू होकर सूतमील चौराहा, फिर रघुनाथ पैलेस पर पहुंचेगी. इसके बाद टाइगर लॉक्स, फिर बिहारिपुरम, केवल विहार चौराहा, संत नगर कॉलोनी, नन्दन वन, मलिक चौक, जलालपुर तिराहा, लाल मंदिर इंदिरा नगर, अम्बेडकर बगीची, लाल मस्जिद, हीरा नगर चौराहा, शहर विधायक कार्यालय, संजय नगर,पशु चिकित्सालय, दिल्ली गेट चौराहा, राधा की सराय, नंदन अभिनंदन, घुढिया बाग, उदय सिंह जैन, बारहद्वारी, भाजपा कार्यालय, गोवर्धन मार्केट, मीरिमल का चौराहा, मामून भांजा तिराहा, मामू भांजा चौराहा, शीशियां पाड़ा, माणिक चौक पुलिया, मदारगेट चौराहा, आर्य समाज मंदिर, रामलीला मैदान, डी एस कॉलेज, दुबे का पड़ाव चौराहा, महाजन पैलेस, एस एम बी कॉलेज, गांधी आई, निरंजनपुरी, किशनपुर तिराहा, विद्यानगर, विकर्क़म कॉलोनी, फार्म तिराहा, स्टेडियम रामबाग होते हुए क्वार्सी चौराहा पर पहुंचकर हरदुआगंज और आगे अतरौली के लिए प्रस्थान करेगी.

Also Read: UP Election 2022: सपा नेता कलीमुद्दीन का बीजेपी पर तंज, अखिलेश यादव को वोट देने की दिलाई शपथ
यात्रा संचालन के लिए बनी कमेटी

भाजपा रथ यात्रा के लिए संचालन समिति का गठन किया गया है, जिसमें यात्रा प्रमुख संजय गोयल, आई टी प्रमुख आनंद सक्सेना, सोशल मीडिया प्रमुख आदित्य अग्रवाल, सभा/रैली वैभव गौतम, प्रचार प्रसार प्रमुख सुरेश शर्मा, वाहन प्रमुख पवन खण्डेलवाल, आवास प्रमुख रविराज सक्सेना, सुरक्षा प्रमुख अमन गुप्ता, चिकित्सा प्रमुख डॉ विभव वार्ष्णेय, अतिथि प्रमुख राहुल जैन, भोजन व्यवस्था प्रमुख यतेंद्र वाइ के और मीडिया प्रमुख हिमांशु शर्मा को रखा गया है.

यात्रा की तैयारी बैठक में ये रहे उपस्थित

रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर महानगर भाजपा इकाई की बैठक की गई, जिसमें कोल विधानसभा प्रभारी नवल, शहर विधानसभा प्रभारी देवचन्द्र गौड़, जितेंद्र जीतू, मनोज शर्मा, सुरेश शर्मा, संजय गोयल, यतेंद्र वाई के, सुधा सिंह, वैभव गौतम सहित मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें