15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: गोरखपुर में 2017 में BJP का बजा डंका, सिर्फ चिल्लूपार सीट पर मिली हार, इस बार क्या होगा?

UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण में गोरखपुर में तीन मार्च को मतदान होगा. 2017 में यहां की 8 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. सिर्फ चिल्लूपार सीट पर उसे हार का सामना करना पड़ा था.

Gorakhpur Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर तीन मार्च को मतदान होगा. इस चरण में गोरखपुर की 9 विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. मौजूदा समय में यहां की चिल्लूपार सीट को छोड़कर 8 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है.

गोरखपुर में विधानसभा सीटें

  1. कैंपियरगंज

  2. पिपराइच

  3. गोरखपुर शहर

  4. गोरखपुर ग्रामीण

  5. सहजनवा

  6. खजनी

  7. बांसगांव

  8. चौरी चौरा

  9. चिल्लूपार

Also Read: Gorakhpur Urban Assembly Chunav: 1989 से इस सीट पर नहीं हारी बीजेपी, इस बार सीएम योगी चुनावी मैदान में
कैंपियरगंज विधानसभा सीट

कैंपियरगंज विधानसभा सीट से बीजेपी के फतेह बहादुर विधायक हैं.उन्होंने 2017 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी चिंता यादव को 32 हजार 854 वोटों से हराया था. पिछली बार यहां 59.50 प्रतिशत मतदान हुआ था. कैंपियरगंज से 2012 में भी फतेह बहादुर सिंह एनसीपी के टिकट पर विधायक बने. इस बार यहां से बीजेपी ने फतेह बहादुर सिंह, सपा ने काजल निषाद, बसपा ने चंद्र प्रकाश निषाद और कांग्रेस ने सुरेंद्र कुमार निषाद को प्रत्याशी बनाया गया है.

Also Read: Gorakhpur Rural Assembly Chunav: बीजेपी के विपिन सिंह को 2017 में मिली जीत,
क्या इस बार भी खिलेगा कमल?

कैंपियरगंज विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,82,633

  • पुरुष : 2,05,131

  • महिला : 1,77,466

  • अन्य : 36

पिपराइच  विधानसभा सीट

पिपराइच विधानसभा सीट से बीजेपी के महेंद्र पाल सिंह विधायक हैं. उन्होंने 2017 के चुनाव में बसपा प्रत्याशी आफताब आलम उर्फ गुड्डू भैया को 12 हजार 809 मतों से हराया था. पिछली बार यहां 63.66 प्रतिशत मतदान हुआ था. इससे पहले, 2012 में सपा की राजमती, 2007 में निर्दलीय जमुना प्रसाद और 2002 में निर्दलीय जितेंद्र कुमार विधायक बने. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने महेंद्र पाल सिंह, सपा ने अमरेंद्र निषाद, बसपा ने दीपक अग्रवाल और कांग्रेस ने सुमन चौहान को प्रत्याशी बनाया है.

पिपराइच विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता – 4,06,108

  • पुरुष – 2,20,222

  • महिला – 1,85,837

  • अन्य – 49

Also Read: UP Election 2022: पिपराइच विधानसभा में 2017 में खिला ‘कमल’, इस बार बीजेपी को सपा देगी टक्कर?
गोरखपुर शहर विधानसभा सीट

गोरखपुर शहर विधानसभा से बीजेपी के राधामोहन दास अग्रवाल विधायक हैं. उन्होंने कांग्रेस के राणा राहुल सिंह को 60 हजार 730 मतों से हराया. इस बार इस सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी मैदान में हैं, जिससे इस सीट पर सभी की नजरें टिक गई हैं. इस सीट से 2002 में अखिल भारतीय हिंदू महासभा से और 2007 से 2017 तक बीजेपी के टिकट पर डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल विधायक रहे. इससे पहले 1989, 1991, 1993 और 1996 में लगातार बीजेपी के ही शिव प्रताप शुक्ला विधायक बने. इस बार के चुनाव में यहां से सपा ने सुभावती शुक्ला, बसपा ने ख्वाजा शमसुद्दीन और कांग्रेस ने चेतना पांडेय को प्रत्याशी बनाया है पिछली बार यहां 50.98 प्रतिशत मतदान हुआ था.

गोरखपुर शहर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,63,923

  • पुरुष- 2,47, 894

  • महिला- 2,15,949

  • अन्य- 80

गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट

गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से बीजेपी के विपिन सिंह विधायक हैं. उन्होंने सपा के विजय बहादुर यादव को 4410 मतों से हराया था. इस सीट पर गोरखनाथ मंदिर का गहरा प्रभाव है. 2012 में बीजेपी के विजय बहादुर यादव इस सीट से विधायक बने थे. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने विपिन सिंह, सपा ने विजय बहादुर यादव, बसपा ने दारा सिंह निषाद और कांग्रेस ने देवेंद्र निषाद को प्रत्याशी बनाया है. यहां पिछली बार 59.84 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Also Read: Khajani Assembly Chunav: गोरखपुर की इस सीट पर बीजेपी का दबदबा, श्रीराम चौहान को मिलेगी जीत?
गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,18, 695

  • पुरुष- 2,25,155

  • महिला- 1,93,515

  • अन्य- 25

सहजनवा विधानसभा सीट

सहजनवा विधानसभा सीट से बीजेपी के शीतल पांडेय विधायक हैं. उन्होंने सपा के यशपाल सिंह रावत को 15,377 मतों से हराया था. सहजनवा सीट से 2012 में बसपा के बृजेश सिंह , 2007 में निर्दलीय यशपाल सिंह रावत और 2002 में बसपा के जीएम सिंह विधायक बने. इस सीट पर 2017 में 58.79 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने प्रदीप शुक्ला, सपा ने यशपाल रावत, बसपा ने सुधीर सिंह और कांग्रेस ने मनोज यादव को प्रत्याशी बनाया है.

सहजनवा विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,78,269

  • पुरुष- 2,05,582

  • महिला- 1,72,670

  • अन्य- 17

Also Read: Sahajanwa Assembly Chunav: गोरखपुर की इस सीट पर लगातार कोई नहीं बना विधायक, क्या बीजेपी को मिलेगी जीत?
खजनी विधानसभा सीट

खजनी (सुरक्षित) विधानसभा सीट से बीजेपी के संत प्रसाद विधायक हैं. उन्होंने 2017 के चुनाव में बसपा के राजकुमार को 20,079 मतों से हराया था. इस सीट से इस बार बीजेपी ने संतकबीरनगर की धनघटा (सुरक्षित) सीट से विधायक श्रीराम चौहान को प्रत्याशी बनाया है. वह योगी सरकार में मंत्री भी हैं. खजनी सीट से 2012 में भी संत प्रसाद विधायक बने थे. इस बार के चुनाव में यहां सपा ने रूपवती, बसपा ने विद्यासागर छोटू और कांग्रेस ने रजनी देवी को प्रत्याशी बनाया है. पिछली बार यहां 51.52 प्रतिशत मतदान हुआ था.

खजनी विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,78,665

  • पुरुष- 2,05, 098

  • महिला- 1,73,556

  • अन्य-11

बांसगांव (सुरक्षित) विधानसभा सीट

बांसगांव (सुरक्षित) विधानसभा सीट से बीजेपी के विमलेश पासवान विधायक हैं. उन्होंने बसपा के धर्मेंद्र कुमार को 22,873 मतों से हराया था. इस सीट से 2017 में बीजेपी के विमलेश पासवान, 2012 में बसपा के विजय कुमार, 2002 और 2007 में बसपा के सदल प्रसाद और 1996 में बीजेपी के संत प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. इस सीट पर 2017 में 48.23 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने विमलेश पासवान, सपा ने संजय कुमार, बसपा ने राम नयन आजाद और कांग्रेस ने पूनम आजाद को प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: Bansgaon Vidhan Sabha Chunav: विमलेश पासवान ने 2017 में खिलाया कमल, इस बार क्या होगा?
बांसगांव विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,80,151

  • पुरुष- 2,08, 353

  • महिला- 1,71,782

  • अन्य- 16

चौरी चौरा विधानसभा सीट

चौरी चौरा विधानसभा सीट से बीजेपी की संगीता यादव विधायक हैं. उन्होंने सपा के मनुरोजन को 45,660 मतों से हराया था. 2012 में यहां से बसपा के जय प्रकाश निषाद विधायक बने. इस बार यहां से निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे सरवन निषाद को प्रत्याशी बनाया गया है. 2017 में यहां 57.00 फीसदी मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से सपा ने बृजेश चंद्र लाल, बसपा ने वीरेंद्र पांडेय और कांग्रेस ने जितेंद्र पांडेय को प्रत्याशी बनाया है.

चौरी चौरा विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,54,138

  • पुरुष- 1,91,046

  • महिला- 1,63,050

  • अन्य- 42

Also Read: Chauri Chaura Assembly Chunav: संगीता यादव ने 2017 में खिलाया कमल, इस बार सरवन निषाद को मिलेगी जीत?
चिल्लूपार विधानसभा सीट

चिल्लूपार विधानसभा सीट से बसपा के विनय शंकर तिवारी विधायक हैं. उन्होंने बीजेपी के राजेश त्रिपाठी को 3,359 मतों से हराया था. इससे पहले 2007, 2012 में बसपा के राजेश त्रिपाठी, 2002 में अखिल भारतीय लोकतांत्रिक कांग्रेस के हरिशंकर तिवारी, 1996 में अखिल भारतीय इंदिरा कांग्रेस (तिवारी) के हरिशंकर तिवारी, 1989, 1991, 1993 में कांग्रेस के हरिशंकर तिवारी, 1985 में निर्दलीय हरिशंकर तिवारी विधायक बने. इस सीट पर 2017 में 51.06 प्रतिशत मतदान हुआ. इस बार यहां से बीजेपी ने राजेश त्रिपाठी, सपा ने विनय शंकर तिवारी, बसपा ने पहलवान सिंह और कांग्रेस ने सोनिया शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है.

चिल्लूपार विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,29,058

  • पुरुष- 2,31,046

  • महिला- 1,97,228

  • अन्य- 04

Also Read: Chillupar Assembly Chunav: गोरखपुर की इस सीट को आज तक नहीं जीत पायी बीजेपी, ‘तिवारी’ परिवार का रहा दबदबा

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें