Amit Shah Varanasi Visit: केंद्रीय गृहमंत्री दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. मंगलवार को बाबतपुर एयरपोर्ट से गृहमंत्री सबसे पहले संकटमोचन मंदिर पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव 2022 की समीक्षा बैठक करते हुए करीब 133 विधानसभा सीट पर चर्चा करने के साथ जीत को सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
जानकारी के मुताबिक, गृहमंत्री ने संकटमोचन के महंत विश्वम्भरनाथ मिश्र से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं थोड़ा जल्दी में हूं. आगे कई कार्यक्रम हैं. अगली बार बाबा के दरबार में आने पर आपके पास बैठकर वार्ता करूंगा.’ बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह मंगलवार की शाम को वाराणसी पहुंचे थे. संकटमोचन मंदिर में दर्शन करने के बाद अमित शाह का काफिला सर्किट हाउस पहुंचा. उसके बाद वे सीधे गोकुलधाम पहुंचे. जहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की. शाह की गोकुलधाम में मैराथन बैठक में काशी क्षेत्र, गोरख क्षेत्र के पदाधिकारी और जनविश्वास यात्रा के सभी प्रभारी शामिल रहे.
इस दौरान अमित शाह वाराणसी में चुनाव की समीक्षा बैठक की. बैठक में 133 विधानसभा सीट पर मंथन हुआ. गोकुलधाम में काशी व गोरखपुर क्षेत्र के सांसद, मंत्री, प्रदेश सह प्रभारी, प्रदेश चुनाव प्रभारी व क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक और संगठन की कार्ययोजना तैयार की. बैठक में काशी के 71 और गोरखपुर क्षेत्र की 62 सीटों पर मंथन किया गया. सभी प्रभारियों से एक-एक विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियां पूछीं.
सर्किट हाउस में भी गृहमंत्री जिले के जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की. पार्टी सूत्रों के मुताबिक करीब 3 घंटे तक चली बैठक में गृह मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि विधानसभा चुनाव की तैयारी अब समय नहीं रह गया है इसलिए जो समय बचा है, उसमें से विधानसभा क्षेत्र में तैयारी तेज कर दें. उन्होंने निर्देश दिया है कि संगठन स्तर पर सभी पदाधिकारियों को सक्रिय किया जाए. पन्ना प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारियों को जमीनी स्तर पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. केंद्र सरकार के सात वर्षों और प्रदेश सरकार के कार्यों को प्रचारित प्रसारित करें.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु गुरु ने बताया कि संगठन से जुड़े लोगों की बैठक की गई थी. इसमें काशी क्षेत्र, गोरख क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इसके साथ ही बीजेपी द्वारा चलाई जा रही जनविश्वास यात्रा के सभी प्रभारियों के साथ भी बैठक हुई है. इसमें विधानसभा चुनाव को लेकर अभी कोई बैठक नहीं आयोजित की गई है.
हमारी इस बैठक का प्रमुख फोकस जनविश्वास यात्रा ही है. अन्य में मोर्चा, पिछड़ी जाति, महिला, युवा आदि मामलों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. सभी जनप्रतिनिधि किसी न किसी सम्मेलन में शामिल है. इस बैठक में काशी व गोरक्ष क्षेत्रों के सभी अध्यक्ष, मंत्रीगण, यात्रा प्रभारी सम्मिलित हुए हैं.
रिपोर्ट : विपिन सिंह