22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sidharth Nath Singh पर क्या सच में हमला करने पहुंचा था बीजेपी कार्यकर्ता? मंत्री-पुलिस के अलग-अलग दावे

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ पर एक बीजेपी कार्यकर्ता ने ब्लेड निकालकर हमले की कोशिश की. हालांकि इस मामले में पुलिस और मंत्री अलग-अलग तरह के दावे कर रहे हैं.

प्रयागराज. अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ (Siddharth Nath) गुरूवार को शहर पश्चिमी विधानसभा से नामांकन करने से पहले धूमनगंज स्थित कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान उनपर एक युवक ने जेब से ब्लेड निकालकर हमले की कोशिश की. वह हमला करता इससे पहले वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों ने युवक को दबोच लिया.

युवक के जेब से तलाशी के दौरान सर्जिकल ब्लेड निकला. जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. युवक की पहचान जौनपुर निवासी बीजेपी कार्यकर्ता के रुप में हुई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जो एडिटेड बताया जा रहा है.

एसएसप ने कहा, हमले की बात गलत, भ्रम फैलाया गया

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ पर हमले के संबंध में एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने कहा कि, मंत्री पर हमले की बात गलत है. इस संबंध में भ्रम फैलाया गया. एसएसपी ने कहा कि जौनपुर निवासी हिमांशू दूबे सरफिरा किस्म का व्यक्ति है, जो मंत्री के पास पहुंच गया था. उसकी जेब से सल्फास की गोलियां और सिजेरियन ब्लेड बरामद हुई है. युवक मंत्री से कह रहा था कि आपने मेरा काम नहीं किया, इसलिए आत्महत्या कर लूंगा. जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

सिद्धार्थ नाथ पर हमले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू

मंत्री सिद्धार्थ नाथ पर गुरुवार कार्यालय के बाहर हमले की बात को लेकर स्थानीय लोगों की ओर से तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. एक ओर पुलिस ने जहां हमले को एक सिरे से खारिज कर दिया, वहीं नामांकन के बाद सिद्धार्थ नाथ ने अपने बयान से यू टर्न के लिया. उन्होंने कहा कि व्यक्ति के पास से सल्फास की पॉलिथीन में सर्जरी ब्लेड बरामद हुआ था, युवक हमला करने आया था या नहीं इसकी जांच पुलिस कर रही है. वहीं मंत्री पर हमले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. इस संबध में वायरल वीडियो भी एडिटेड निकला है. साथ ही लोगों की ओर से यह भी चर्चा की जा रही कि युवक किस काम की बात कर रहा था, जो न होने पर युवक आत्महत्या करने पहुंचा था.

Also Read: UP Election: नामांकन पत्रों की जांच के बाद हाथरस की 3 विधानसभाओं में 10 पर्चे रद्द,46 प्रत्याशी मैदान में

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें