10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी में ठेका प्रथा खत्म करने सहित किसानों-युवाओं को बहुत कुछ देंगे चंद्रशेखर, घोषणा पत्र जारी

UP Election 2022: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया है. उन्होंने नौकरी में ठेका प्रथा खत्म करने सहित किसानों-युवाओं के लिए बहुत ऐलान किया है.

Lucknow News: आजाद समाज पार्टी (आसपा/ASP) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने शुक्रवार को चुनावी घोषणा पत्र (Election Manifesto) जारी कर दिया है. आसपा के संकल्प पत्र में हर वर्ग को जगह देने की कोशिश की गई है. खास बात यह है कि संकल्प पत्र को बहन-बेटियों का सम्मान पत्र, बेरोजगारों का अधिकार पत्र एवं किसानों मजदूरों का उन्नति पत्र का नाम दिया है. प्रेस कांफ्रेंस में आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने बताया कि उनके संकल्प पत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा सबके लिए फ्री होगी. पुरानी पेंशन योजनाएं लागू की जाएगी. सरकार बनने के तीन दिन में यूपी छुट्टा पशु मुक्त होगा. राज्य पशु बाजार को बढ़ावा देंगे.

MSP: गन्ना 500 रुपये कुंतल लेंगे

संकल्प पत्र में वादा किया गया है भूमि व्यवस्था में सुधार कर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करेंगे. किसानों के सशक्तिकरण के लिए सभी फसलों पर एमएसपी कानून लाएंगे. गन्ना किसानों को 10 दिन में भुगतान की व्यवस्था करेंगे. इस अवधि में भुगतान न होने पर मिल पर पेनल्टी लगाकर कार्यवाही की जाएगी. गन्ना मूल्य 500 प्रति कुंतल करेंगे. बंद पड़े चीनी मिल जाएंगे. कृषि ऋण माफ करने के साथ ही खाद और बीज फ्री देंगे. कृषि उपकरण की खरीद पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देंगे. हर गांव और न्याय पंचायत में कृषि मंडी खुलेंगी.

Also Read: UP Election 2022: सीएम योगी के खिलाफ चंद्रशेखर आजाद ने ठोकी ताल, पार्टी ने गोरखपुर से किया नाम का ऐलान
80 लाख युवाओं को देंगे रोजगार

आसपा ने 20 प्रतिशत युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है. 80 लाख युवाओं को रोजगार देने सहित समूह ग और घ के संविदाकर्मियों की नियुक्ति में भी आरक्षण और एक साल बाद नियमितीकरण को लागू करवाने की बात कही है.

Also Read: UP Election 2022: चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी की पहली लिस्ट में 33 प्रत्याशी, क्या BSP को होगा नुकसान?
प्रमोशन में आरक्षण का बिल लाएंगे

सभी सरकारी विभागों में नियुक्त कर्मचारियों को गृह जनपद में स्थानांतरण देने का प्रस्ताव रहेगा. जातिगत जनगणना और उसके आधार पर सरकारी नौकरियां, सरकारी ठेकों आदि में जातियों के आनुपातिक प्रतिनिधित्व देने का बिल लाएंगे. निजी क्षेत्र में वितरित पिछड़े आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को युवा योजना के तहत 85 प्रतिशत आरक्षण लागू करेंगे. सभी बैकलॉग वैकेंसी जल्द से जल्द भरेंगे.

बेटियों को पढ़ाने के लिए देंगे 18000

बेटी योजना के तहत 18 से 25 वर्ष की दलित पिछड़े आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग की बेटियों को पढ़ाने के लिए सालाना 18000 देंगे. बहन योजना के तहत 26 से 50 वर्ष की बहनों को सालाना 6 सिलेंडर मुफ्त और 12000 देंगे. 50 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं को मां योजना के तहत सालाना 18000 देंगे.

बेटा योजना: लैपटॉप और 18000 सालाना वजीफा

बेटा योजना के तहत दलित पिछड़े आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग के 18 से 25 वर्ग के हर युवा को लैपटॉप और 18000 सालाना वजीफा देंगे. भाई योजना के तहत 26 से 50 वर्ग के युवाओं को या तो नौकरी-रोजगार दिया जाएगा या फिर 18000 सालाना बेरोजगारी भत्ता देंगे. 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के पुरुषों को पिता योजना के तहत 18000 सालाना जीवनयापन बता देंगे.

Also Read: UP Election: यूपी चुनाव में सपा गठबंधन की गांठ बने चंद्रशेखर आजाद, क्या SP-BSP के लिए बन सकते हैं चुनौती?
350 यूनिट तक की बिजली बिल माफ

पार्टी ने 350 यूनिट तक की बिजली गरीब वर्ग के लोगों को महीने की घरेलू बिजली एवं किसानों की सिंचाई के लिए बिजली का बिल बकाया माफ एवं भविष्य में मुक्त करेंगे. इन वर्ग के लोगों के ऊपर बिजली और पानी के सभी बकाया भी पहली कैबिनेट मीटिंग में माफ करेंगे.

सीवर सफाई में मौत होने पर शहीद का दर्जा

सीवर लाइन के अंदर सफाई करते हुए मौत होने पर शहीद का दर्जा दिया जाएगा. सभी सरकारी विभाग में नियुक्ति संविदा कर्मचारियों को स्थाई नियुक्ति की जाएगी. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी को देखते हुए उसके लिए पक्के मकान और बहुजन महापुरुषों के नाम पर वोट कैंटीन खोले जाएंगे. इसमें दो समय में मुफ्त पौष्टिक आहार मुहैया कराया जाएगा.

Also Read: UP Chunav: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने अखिलेश यादव को बताया दलित विरोधी, सपा से गठबंधन पर तोड़ी चुप्पी
ग्राम स्तर पर छोटे-छोटे स्टेडियम

पार्टी ने तय किया है कि ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए ग्राम स्तर पर छोटे-छोटे स्टेडियम बनाए जाएंगे. कोच की नियुक्ति की जाएगी. खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में कोटा और स्कॉलरशिप की व्यवस्था करेंगे. सभी टोल फ्री किए जाएंगे. आंगनबाड़ी आशा और भोजन माताओं की सैलरी 10000 कर नियमित किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें