28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगर अखिलेश यादव आ गए तो सबको बुर्का पहनाएंगे, बीजेपी नेता के बयान पर लोग बोले- ब्रजेश पाठक तभी…

छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेता ब्रजमोहन अग्रवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि अगर अखिलेश यादव सत्ता में आए तो वह सबको बुर्का पहनाएंगे. इस वीडियो को लेकर ट्विटर पर यूजर्स ने उन पर जमकर निशाना साधा.

UP Assembly Election 2022: छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेता ब्रजमोहन अग्रवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि अगर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सत्ता में आ गए तो मंदिर नहीं मस्जिद बनवाएंगे और सबको बुर्का पहनाएंगे.


ब्रजमोहन अग्रवाल का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में बीजेपी नेता ब्रजमोहन अग्रवाल कह रहे हैं, हमको अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर चाहिए कि नहीं चाहिए… कौन बना रहा है अयोध्या में राम मंदिर? हमें मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर चाहिए कि नहीं चाहिए. कौन बनाएगा कृष्ण? अगर अखिलेश आ गए तो क्या बनाएंगे. कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाएंगे. मस्जिद बनाएंगे और तुम सबको बुर्का पहना देंगे हमें मंदिर चाहिए कि मंदिर चाहिए कि मस्जिद चाहिए . .. उसके लिए हमें क्या करना चाहिए?

Also Read: ‘मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है’ चुनाव से पहले मनोज तिवारी का गाना वायरल, जानें क्या है खास
‘ये अब डरा कर वोट लेना चाहते हैं’

इस वीडियो को लेकर ट्विटर पर लोगों ने ब्रजमोहन अग्रवाल की जमकर आलोचना की. ‘आंदोलनजीवी, आत्मनिर्भर, फेंकू, फकीर’ नाम के ट्विटर हैंडल से कहा गया, ये बेचारा बीजेपी नेता, अखिलेश के पिछले कार्यकाल में पूरे पांच साल बुर्का पहनकर घूम रहा था. अखलाक खान ने कहा, हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े लिखे को फारसी क्या… ये अब डरा कर वोट लेना चाहते हैं.

Also Read: ‘यूपी में सब बा’ के बाद ‘बाबा का भौकाल’, कोरोना संकट में ऐसे जनता तक पहुंच रही बीजेपी
‘बीजेपी अगर आ गई तो पढ़े लिखे युवाओं को कटोरा पकड़ायेगी’

प्रदीप गोयल ने कहा, यह सत्य है कि बीजेपी अगर आ गई तो पढ़े लिखे युवाओं को कटोरा पकड़ायेगी, या फिर नौकरी मांगने पर लाठी बरसाएगी. शुभम पांडेय ने कहा, अब तो कोई मुद्दा ही नहीं बचा है. हारने वाले ऐसी ही नफरती भाषण देंगे, लेकिन माननीय चुनाव आयोग तमाशबीन बना रहेगा. आशुतोष उपाध्याय ने कहा, लगता है ब्रजमोहन अग्रवाल और इनके परिवार को 2012-2017 तक बुर्का पहनाकर रखा गया था, इसीलिए डरा रहा है. कुलदीप यादव ने कहा, जब तक देश में यह चलता रहेगा कि मंदिर चाहिए या मस्जिद, प्रदेश का उद्धार नहीं हो सकता.

‘यही था पांच साल का विकास’

तेजिंदर सिंह दत्ता ने कहा कि वाह, यही था पांच साल का विकास. शायद अभी भी राम जी का सहारा ले रहे हैं. लेकिन अब राम जी भी नहीं हैं आपके पास. विजेंद्र ने कहा, अरे बीजेपी वालों जनता को बेवकूफ़ क्यों बनाते हो, सत्य तो ये है कि अगर बीजेपी दोबारा सत्ता में आयी तो पेट्रोल डीजल – 200 पार, गैस 2000 पार, सरसों तेल 400 पार, एक महीने का मोबाइल रिचार्ज 500 पार, एक महीने का डिश रिचार्ज 800 पार… आने में देर नहीं लगेगी.

जीशान रजा ने कहा, मुसलमान और पाकिस्तान का नाम लिए बगैर बिना भाजपा के लोग 10 मिनट भी भाषण नहीं दे सकते. सदानंद प्रधान ने कहा, आज मेरा सिर शर्म से झुक गया है आपको अपने राज्य का नेता कहते हुए. ब्रजमोहन अग्रवाल जिसे रायपुर जानता है, कम से कम ये तो नहीं है.

Also Read: प्रियंका चतुर्वेदी के रोड शो पर बोले ट्विटर यूजर्स, इससे ज्यादा भीड़ तो जेसीबी की खुदाई में होती है
‘सिर्फ विपक्षी पार्टियों को आंख दिखाना जानता है चुनाव आयोग’

तुफैल अहमद बरकाती ने कहा, चुनाव आयोग भी सिर्फ विपक्षी पार्टियों को आंख दिखाना जानता है. एक ने लिखा, ब्रजेश पाठक तभी मजार जाना शुरू कर दिए हैं अभी से, आप भी फिर तैयारी करो. चंदन कुमार ने लिखा, मंदिर की बात बाद में करना पहले ये बताओ बुर्का पहने वाली से आपको क्या तकलीफ है ? बुर्का पहने वाले बुर्का पहनेंगे ओर गमछा वाले गमछा. पता नही आप लोगों को किसी के पहनावे से क्या प्रॉब्लम है ?

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें