Amethi News: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अमेठी में एक जनसभा में पहुंचे थे. वहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर तंज कसते हुए कहा, ‘पूर्वजों ने खुद के एक्सीडेंटल हिंदू बताया था और अब बच्चे जनेऊ लेकर घूम रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि जब-जब चुनाव आता है तब-तब राहुल को अमेठी की याद आ जाती है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रहीं.
जनपद अमेठी में भारत सरकार सहायतित योजना फेज-3 के अंतर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास तथा 200 शय्या युक्त जिला स्तरीय रेफरल चिकित्सालय, तिलोई के लोकार्पण कार्यक्रम में… https://t.co/ILYD84Gky0
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 3, 2022
भाजपा की जनविश्वास यात्रा के तहत अमेठी पहुंचे सीएम योगी ने कांग्रेस नेता राहुल पर हमला करते हुए कहा, ‘उन्हें हिंदू धर्म के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मंदिर में पहुंचने के बाद वे ठीक से बैठ नहीं पाते हैं और आज हिंदू और हिंदुत्व पर चर्चा कर रहे हैं.’ दरअसल, जनपद अमेठी में भारत सरकार सहायतित योजना फेज-3 के अंतर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास तथा तिलोई स्थित 200 बेड वाले जिलास्तरीय रेफरल चिकित्सालय का लोकार्पण भी किया गया.
उन्होंने कहा कि राहुल जब केरल जाते हैं तब अमेठी को बुरा-भला कहते हैं. उन्हें इतना खुदगर्ज नहीं होना चाहिए. उन्हें जिस जनता ने देश के सर्वोच्च सत्ता तक पहुंचाया, उसी को बुरा नहीं कहते. उन्होंने कहा, ‘हम चुनाव से पहले भी खुद को हिंदू कहते आए हैं और आज भी गर्व से कहते हैं कि हम हिंदू हैं.’
उन्होंने कहा, ‘एक मंदिर में पूजा करने पहुंचे राहुल गांधी को वहां के पुजारी ने बताया था कि यह मंदिर है. बैठकर पूजा कीजिए. उन्हें तो यह भी नहीं पता कि पूजा कैसे की जाती है.’ उन्होंने कोरोना काल में कांग्रेस की ओर से मदद के नाम पर सौंपी गई बसों की सूची पर भी सवाल उठाते हुए कहा, ‘कोरोनाकाल में जब प्रदेश सरकार बाहर फंसे बच्चों को घर वापिस लाने का प्रयास कर रही थी तब इन्होंने मदद के नाम पर एक सूची सौंपी थी. उसमें स्कूटर और कबाड़ में पड़े ट्रकों का नंबर दिया गया था.’