20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में कांग्रेस की सोशल इंजीनियरिंग, इन उम्मीदवारों को दिया टिकट, देखें लिस्ट

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. जहां बरेली की सभी नौ विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला अपनाते हुए टिकट वितरित किये हैं.

Bareilly News: यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी सरकार बनाने की जिद्दोजहद में जुटी हुई है. बरेली की सभी नौ विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस प्रत्याशी बेदम नजर आ रहे हैं. जबकि, बरेली में कांग्रेस ने सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला अपनाते हुए टिकट वितरित किये हैं.

बरेली की नौ विधानसभा में कांग्रेस ने दो सवर्ण, दो पिछड़े, दो दलित और तीन मुस्लिम समाज के लोगों को टिकट देकर सभी जातियों को साधने की कोशिश की है. इनमें तीन विधानसभा सीट पर महिलाओं को भी उतारा है. शहर विधानसभा सीट पर ब्राह्मण समाज के कृष्ण कांत शर्मा (केके शर्मा), बिथरी चैनपुर विधानसभा में ठाकुर जाति की अलका से आंवला विधानसभा में पिछड़ी सिंह, आंवला में पिछड़ी जाति के ओमवीर सिंह यादव, नवाबगंज में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा गंगवार, फरीदपुर सुरक्षित सीट पर पूर्व विधायक सियाराम सागर के बेटे विशाल सागर और बहेड़ी विधानसभा में जिला पंचायत सदस्य संतोष भारती को टिकट दिया है.

Also Read: MLC Elections in UP: पहले चरण के लिए चार फरवरी को जारी होगी अधिसूचना, मतदान तीन मार्च को

यह दोनों दलित समाज से हैं, जबकि बरेली कैंट सीट पर मोहम्मद इस्लाम अंसारी उर्फ बब्बू, भोजीपुरा में सरदार खां और मीरगंज विधानसभा में नगर पंचायत मीरगंज के चेयरमैन इल्यास अंसारी को टिकट दिया है. प्रियंका गांधी ने मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं के नारे के साथ महिलाओं की भागीदारी बढ़ाते हुए बहेड़ी, बिथरी और नवाबगंज विधानसभा सीट पर महिला प्रत्याशियों को उतारा है. आपको बता दें कि बरेली में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. इसके बाद दूसरे चरण यानी 14 फरवरी को मतदान होगा.

Also Read: Asaduddin Owaisi के कार पर हुई फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज VIRAL, वीडियो में दिखे 2 हमलावर

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें