UP Election 2022: करीब ढाई साल बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को अमेठी पहुंचे. खास बात यह रही कि राहुल गांधी ने अपनी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ ‘भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा’ में शिरकत की. इसे संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र-राज्य की बीजेपी सरकार पर हमले किए. राहुल गांधी ने अमेठी से जुड़ी यादों का जिक्र भी किया.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रतिज्ञा पदयात्रा को संबोधित करते हुए कहा- ‘मैंने 2004 में राजनीति में एंट्री की. अमेठी से मैंने पहला चुनाव लड़ा. अमेठी ने मुझे राजनीति के बारे में बहुत कुछ सिखाया है. यहां की जनता ने मुझे राजनीति का रास्ता दिखाया है. इसके लिए मैं हर अमेठी वासी का शुक्रिया करता हूं.’
आज महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. ना तो सीएम और ना ही पीएम कोई जवाब दे रहे हैं. पीएम मोदी ने कुछ दिनों पहले गंगा में डुबकी लगाई. बेरोजगारी पर कुछ नहीं कहा. पीएम मोदी के कुछ फैसलों से मध्यमवर्गीय परिवार पर बुरा प्रभाव पड़ा है. नोटबंदी, जीएसटी और कोविड संकट में मदद नहीं मिलने से देश में बेरोजगारी बढ़ी है.
राहुल गांधी, अमेठी की प्रतिज्ञा पदयात्रा में
राहुल गांधी ने अमेठी की जनता को संबोधित करते हुए किसान बिल का भी जिक्र किया. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी कृषि कानून लेकर आए. उस समय पीएम मोदी ने कहा था कि इस बिल से किसानों को फायदा मिलेगा. एक साल बाद भी जब किसान कानून के विरोध में खड़े रहे तो पीएम मोदी ने दुख जताकर बिल को वापस ले लिया. हमने सवाल किया किसान आंदोलन के दौरान जो किसान मारे गए उन्हें मुआवजा देने के लिए क्या किया गया. जवाब में सरकार ने कहा कोई किसान नहीं मारा गया.