UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह को जगह नहीं दी गई है. वहीं, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, भूपेश बघेल, अशोक गहलोत और चरणजीत सिंह ‘चन्नी’ समेत 30 नेताओं को शामिल किया गया है.
कांग्रेस ने रविवार को यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की. इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा ‘मोना’, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, चरणजीत सिंह चन्नी, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया. राजीव शुक्ला और सचिन पायलट का नाम शामिल है.
Also Read: प्रियंका गांधी ने कहा ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ‘सात देवियों’ को जगह
इसके अलावा, दीपेंदर सिह हुड्डा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, प्रदीप जैन आदित्य, जफर अली नकवी, केएल शर्मा, हार्दिक पटेल, इमरान प्रतापगढ़ी, वर्षा गायकवाड़, सुप्रिया श्रीनेत, राजेश तिवारी, सत्यनारायण पटेल, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल और उमाशंकर पांडेय को स्टार प्रचारक बनाया गया है. सभी प्रचारक कांग्रेस के लिए यूपी में प्रचार करेंगे.
Also Read: UP Chunav 2022 : कांग्रेस ने दूसरे चरण के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, राजबब्बर का भी नाम शामिल
बता दें, कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी शामिल हैं. यह तीनों मुख्यमंत्री कांग्रेस के लिए यूपी में प्रचार करेंगे. इसके अलावा, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भी कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएंगे.
कांग्रेस की इस लिस्ट से राजबब्बर का नाम गायब है. उन्हें दूसरे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया था.
Posted By: Achyut Kumar