15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: बरेली में CR पचपारा और रमा बल्लभ सबसे कम दिन तक रहे विधायक, अशफाक अहमद ने बनाया रिकॉर्ड

UP Chunav 2022: बरेली में सबसे CR पचपारा और रमा बल्लभ सबसे कम दिन तक विधायक रहे. वहीं, अशफाक अहमद ने सबसे ज्यादा समय तक विधायक रहने का रिकॉर्ड बनाया है.

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की विधानसभा नवाबगंज से 1967 में विधायक चुने गए सीआर पचपारा और कैंट की विधायक रमा बल्लभ सिर्फ 402 दिन विधायक रहे, जो बरेली में सबसे कम दिन विधायक रहने का रिकार्ड है. मगर, बरेली में सबसे ज्यादा दिन विधायक रहने का रिकार्ड अशफाक अहमद के नाम है. चार बार एमएलए रहने वाले अशफाक अहमद 6503 दिन विधायक रहे हैं.

1967 में सीआर पचपारा ने कांग्रेस के ए रामी को हराया

यूपी की चौथी विधानसभा का चुनाव 1967 में हुआ था. इस चुनाव में सीआर पचपारा ने कांग्रेस के ए रामी को हराया था. वह मार्च 1967 से अप्रैल 1968 तक यानी 402 दिन विधायक बने थे. इतने समय तक कैंट से जनसंघ की सीट से रमा बल्लभ भी विधायक रहr थे.

Also Read: किस्सा नेताजी का : बरेली में इस्लाम साबिर और रामेश्वर नाथ चौबे ने रामलहर में भी बचाया कांग्रेस का ‘गढ़’
रामचंद्र बख्श सिंह 488 दिन रहे विधायक

नवाबगंज विधानसभा से 10वीं विधानसभा के 1989 में चुनाव में रामचंद्र सिंह बख्श 488 दिन विधायक रहे थे. भोजीपुरा विधानसभा से 1991 में सुभाष पटेल और कैंट विधानसभा से इस्लाम साबिर भी 533-533 दिन विधायक रहे थे. वह चार बार विधायक चुने गए.

Also Read: किस्सा नेताजी का : बरेली में हामिद रजा खां ने निर्दलीय चुनाव जीतकर रचा था इतिहास, जीता था रुहेलखंड का दिल
अशफाक अहमद सबसे दिन तक रहे विधायक

हालांकि, इस्लाम साबिर के पिता अशफाक अहमद 1969, 1977, 1980 और 1996 में विधायक चुने गए थे. वह 6503 दिन विधायक रहे थे. पूर्व मंत्री हरीश कुमार गंगवार 1962, 1967, 1974 और 1977 में विधायक चुने गए थे. मगर, वह चार बार विधायक रहने के दौरान सिर्फ 4212 दिन ही विधायक रहे थे.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें