UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी विधान सभा चुनाव 2017 की तरह 2022 में भी सपा के साफ होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में इटावा, एटा, मैनपुरी और फिरोजाबाद समेत पांच जिलों का ही विकास होता था. मगर, भाजपा ने यूपी में सुशासन देने का काम किया है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि यह नई सपा है, लेकिन यह वही पुरानी सपा है, जिससे जनता खफा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा सरकार में गन्ना किसानों का 12 हजार करोड़ रुपये शुगर मिलों पर बकाया था. यह भुगतान भाजपा सरकार में किया गया. किसान भाइयों का 70 हजार करोड़ ऋण माफ किया गया.
Also Read: UP Election 2022: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ताना, बोले- सपा के लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे
केशव प्रसाद मौर्य ने बरेली की 9 सीटों के साथ ही यूपी की 300 से अधिक सीटें जीतने की बात कही है. इस मौके पर महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा, मेयर उमेश गौतम समेत आदि प्रमुख भाजपा नेता मौजूद थे.
Also Read: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर बोला हमला, कहा- सूची तो बस झांकी है, पूरी पिक्चर अभी बाकी है
डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए सपा ने गुंडे माफियाओं से गठबंधन किया है. मगर, यह गुंडे माफिया तो भाजपा की सरकार में पहले से ही पलायन कर चुके हैं. जो बचे हैं, वह भी जल्द प्रदेश छोड़कर भाग जाएंगे.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 43 लाख गरीबों को सरकारी आवास मुहैय्या कराए गए हैं. ढाई करोड़ गरीबों के आवास बनवाने का काम किया गया है. पांच किलो राशन एक किलो दाल, एक किलो तेल, एक किलो नमक और एक किलो चीनी उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने सपा के 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात को झूठा करार दिया.
Also Read: Bareilly Assembly Chunav: बरेली की बहेड़ी सीट पर सबसे ज्यादा बार कांग्रेस जीती, 2017 में खिला कमल
केशव प्रसाद मौर्य ने बरेली की बहेड़ी और बिथरी चैनपुर विधानसभा में प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क किया. इसके साथ ही भाजपा के लिए वोट मांगे.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली