13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: राजनीतिक दलों को चुनाव प्रसारण का समय आवंटित, निर्वाचन आयोग ने लिया फैसला

भारत निर्वाचन आयोग ने यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों को प्रचार-प्रसार के लिए समय आवंटित कर दिया है. आयोग ने ड्रॉ के जरिए राजनीतिक दलों को कुल 1798 मिनट का समय दिया है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है. सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे. ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग ने भी प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को प्रचार-प्रसार के लिए ब्राडकास्टिंग और टेलीकास्टिंग के लिए समय आवंटित कर दिया है. आयोग ने ड्रॉ के जरिए राजनीतिक दलों को कुल 1798 मिनट का समय दिया है.

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रसार भारती, जिसमें दूरदर्शन केन्द्र (डीडी न्यूज यूपी), आकाशवाणी, लखनऊ में चुनाव प्रसारण समय का आवंटन के लिए आज निर्वाचन कार्यालय सभाकक्ष में ड्रॉ का आयोजन किया. ड्रॉ निकालने के बाद सभी पार्टी को ब्राडकास्टिंग एवं टेलीकास्टिंग के लिए अलग-अलग कुल 1798 मिनट का समय आवंटित किया गया.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 महामारी के कारण सभी राजनीतिक दलों के प्रसारण समय को बढ़ा दिया है. उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दलों को प्रचार-प्रसार के लिए ब्राडकास्टिंग एवं टेलीकास्टिंग के लिए अलग-अलग कुल 1798 मिनट का समय दिया गया है. जिसमें सभी दलों को 10 मिनट के अंदर का स्लॉट आवंटित किया गया है. इस प्रसारण समय में एआईटीसी (ऑल इंडिया त्रृणमूल कांग्रेस) को 90 मिनट, बीएसपी को 307, बीजेपी को 478, सीपीआई को 92, सीपीआई (एम0) को 90, कांग्रेस को 151, एनसीपी को 90, एनपीपी को 90, आरएलडी को 107 और सपा को 303 मिनट का समय आवंटित किया गया.

Also Read: SP के गढ़ कन्नौज में भाजपा ने की सेंधमारी, पूर्व IPS असीम अरुण को दिया टिकट, जानें इस सीट का इतिहास

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सातों चरणों को कवर करते हुए दूरदर्शन केन्द्र (डीडी यूपी) पर 05 फरवरी से16 दिन का प्रसारण होगा, जो अपराह्न 01:00 बजे से 03:00 बजे तक किया जायेगा. इसी तरह आकाशवाणी पर 14 दिन का प्रसारण होगा, जो प्रातः 10:00 से 11:00 बजे तक तथा सायं 05:30 बजे से 07:10 बजे तक दो पालियों में किया जायेगा.

Also Read: SP ने एक बार फिर से पुराने प्रत्याशियों पर लगाया दांव, कानपुर के इन 4 सीटों पर घोषित किये उम्मीदवार

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें