UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के बरेली में कांग्रेस को एक और झटका लगा है. यहां के पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवपाल सिंह चौहान अपने समर्थकों के साथ मंगलवार शाम भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इससे पहले कांग्रेस की बरेली कैंट विधानसभा से घोषित प्रत्याशी पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने सपा की सदस्यता ले ली थी. उनके पति पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन भी सपा में शामिल हो गए हैं. सुप्रिया ऐरन सपा के टिकट पर कैंट विधानसभा से चुनाव लड़ रही हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा ने विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवपाल सिंह चौहान को शामिल कराया है. उनके साथ शिवेंद्र प्रताप सिंह, सतीश कठेरिया ने भी अपने कार्यकर्ताओं व प्रधानों के साथ कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. देवपाल सिंह चौहान करीब 35 वर्ष से कांग्रेस में थे.
Also Read: बरेली: AAP ने मीरगंज से योगेश कुमार गुप्ता को टिकट, बदायूं शहर सीट से रितेश कुमार गुप्ता पर खेला दांव
बरेली में कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं. पूर्व सांसद और पूर्व मेयर के सपा में जाने के बाद से संगठन भी निष्क्रिय हो गया है. जिला संगठन पर भी ऊंगली उठने लगी है. भाजपा में शामिल होने वालों में रमाकांत (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), प्रेमपाल (प्रधान), महेंद्र पाल (प्रधान), वीरपाल सिंह, शिवशंकर लाल शर्मा, लालता प्रसाद, वीरेंद्र कुमार सिंह, शिवकुमार सिंह, विजय सिंह, राहुल सिंह, अरविंद सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह, प्रवेंद्र सिंह, वीरपाल सिंह, प्रेम सिंह, सुरेंद्र सिंह, पवन सिंह, सूर्यप्रताप सिंह, प्रत्यक्ष प्रताप सिंह,बृजेश शर्मा, डॉ हेतराम आदि ने सदस्यता ली.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली