UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को तगड़ा झटका लगा है. बसपा के पूर्व विधायक उदय लाल मौर्य रविवार को सपा में शामिल हो गए. उन्हें अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलायी. इसको लेकर सपा के ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया गया है. इससे पहले भी कांग्रेस, बसपा समेत अन्य दलों के नेता सपा में शामिल हुए हैं.
सपा का बढ़ता कारवां!
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए बसपा के वरिष्ठ नेता एवं शिवपुर से पूर्व विधायक श्री उदय लाल मौर्य जी अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।
आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। pic.twitter.com/qSY8IwmizP
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 17, 2021
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, सपा चाहती है कि जातिगत जनगणना हो. केंद्र में कांग्रेस सरकार के दौरान नेता जी (मुलायम सिंह यादव), लालू प्रसाद यादव और दक्षिण भारत के प्रमुख नेताओं ने जातिगत जनगणना करने की मांग की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
SP wants caste census to happen. During the Congress govt at the centre, Neta Ji, Lalu Yadav, and prominent leaders from south India demanded to conduct but it didn't happen: Samajwadi chief Akhilesh Yadav pic.twitter.com/xURXJ4Pmxk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 17, 2021
Also Read: UP Politics: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आनन-फानन में विधायकों को बुलाया लखनऊ, जानें क्या है मामला
अखिलेश यादव ने कहा, केंद्र सरकार ने कहा कि हम 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाएंगे. यूपी सरकार ने कहा कि एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाएंगे, लेकिन भारत भूख सूचकांक में पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी पीछे है. सबसे ज्यादा कुपोषित बच्चे यूपी में हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि बीजेपी सरकार गलत दिशा में काम कर रही है.
It has been heard that BJP is going to cut tickets of its 150 MLAs. 100 MLAs sat on protest in the State Assembly against CM Yogi Adityanath. We already have 50 MLAs. So the calculation is simple, we've crossed 300 seats: SP chief Akhilesh Yadav pic.twitter.com/prALInoVJl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 17, 2021
Also Read: UP Election 2022: प्रियंका गांधी के मिशन यूपी को लगा झटका, बुंदेलखंड के दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने छोड़ी पार्टी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, सुनने में आया है कि बीजेपी अपने 150 विधायकों के टिकट काटने जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ राज्य विधानसभा में 100 विधायक धरने पर बैठ गए. हमारे पास पहले से ही 50 विधायक हैं. इसलिए गणना सरल है, हमने 300 सीटों को पार कर लिया है.
Posted By: Achyut Kumar