यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर लगातार लग रहे अटकलों पर विराम लगा दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि वे यूपी में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. अखिलेश यादव वर्तमान में आजमगढ़ सीट से लोकसभा के सांसद हैं. यूपी में 2022 के शुरुआती महीने में विधानसभा का चुनाव प्रस्तावित है.
एनडीटीवी से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने फैसला किया है कि मैं चुनाव लड़ूं. हालांकि अखिलेश यादव ने सीट को लेकर खुलासा नहीं किया है. बता दें कि पिछले दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा था कि चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी की ओर से लिया जाएगा. थ
सीएम और डिप्टी सीएम भी लड़ सकते हैं चुनाव- वहीं बीजेपी खेमे में भी सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम के चुनाव लड़ने की चर्चा है. बताया जा रहा है कि तीनों बड़े नेताओं के लिए पार्टी ने सीट खोजनी शुरू कर दी है. चर्चा है कि योगी आदित्यनाथ अयोध्या सदर या गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
पूर्वांचल पर सपा की नजर– अखिलेश यादव इस बार विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल की किसी सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा के मुताबिक आजमगढ़ या वाराणसी के किसी सीट से अखिलेश यादव चुनाव लड़ सकते हैं. दरअसल, सपा की नजर पूर्वांचल की सीटों पर हैं, जहां 2017 में बीजेपी ने बढ़िया परफॉर्मेंस किया था.
अखिलेश यादव 2019 में आजमगढ़ सीट से विधानसभा का चुनाव लड़े थे, जहां पर उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट दिनेश लाल यादव निरहुआ को हराया था. अखिलेश यादव 2012 में मुख्यमंत्री बनने के बाद विधानपरिषद के माध्यम से सदन में पहुंचे थे.