15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व IPS असीम अरुण ने कन्नौज सदर सीट से भरा पर्चा, पहली बार लड़ेंगे चुनाव, कितनी आसान होगी राह?

कानपुर के पूर्व कमिश्नर असीम अरुण ने पुलिस विभाग से 8 जनवरी को VRS के लिए आवेदन किया था, जिसको 15 जनवरी को स्वीकृत कर लिया गया. असीम अरुण 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के लिए मतदान प्रक्रिया के चौथे दिन पूर्व आईपीएस असीम अरुण ने भाजपा की टिकट से कन्नौज सुरक्षित विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. बता दें, कि तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है, जिसको लेकर राजनीतिक दल के प्रत्याशी पर्चा दाखिल करने में लगे हुए हैं.

असीम अरुण को कन्नौज सदर सीट से मिला टिकट

असीम अरुण ने पुलिस विभाग से 8 जनवरी को VRS के लिए आवेदन किया था, जिसको विभाग ने 15 जनवरी को स्वीकृत किया. असीम अरुण 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने इसी चुनाव से राजनीति की शुरुआत की है. असीम को भाजपा ने कन्नौज सदर सीट से प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: SP के गढ़ कन्नौज में भाजपा ने की सेंधमारी, पूर्व IPS असीम अरुण को दिया टिकट, जानें इस सीट का इतिहास
सपा का गढ़ है कन्नौज सीट

डॉ. राम मनोहर लोहिया, मुलायम सिंह यादव से लेकर अखिलेश तक का राजनीतिक इतिहास कन्नौज से जुड़ा है. कन्नौज सीट सपा का गढ़ रही है. 2017 में जब पूरे प्रदेश में प्रचंड मोदी लहर थी, उस लहर में भी समाजवादी पार्टी के गढ़ कन्नौज विधानसभा सीट में भाजपा सेंध नहीं लगा पाई. इस सीट पर पिछले चार विधानसभा चुनावों से सपा का ही कब्जा है.

Also Read: UP Election 2022: BJP के Test में 13 विधायक Fail, 13 मंत्री PASS, कुछ ऐसी रही 91 प्रत्याशियों की लिस्ट
कन्नौज सदर सीट पर  2002 से पहले था बीजेपी का कब्जा

कन्नौज सदर सीट पर 2002 में पहली बार सपा ने जीत दर्ज की थी. तब से यहां पर सपा का ही वर्चस्व है. हालांकि 2002 से पहले यहां पर भाजपा काबिज थी. 1991 ,1993 और 1996 में तीन बार भाजपा ने परचम लहराया था.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें