UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब सिर्फ तीन दिन का समय बाकी रह गया है. प्रदेश में 10 फरवरी से पहले चरण के लिए 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा. इस बीच समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सपा के पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, बारा से पूर्व विधायक सपा नेता रामसेवक, सेवानिवृत्त जज जयमंगल शर्मा, सेवा निवृत्त आई ए एस अरुण दुबे, चांद मोहम्मद चंदू बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर उप मुख्यमंत्री श्री @kpmaurya1 की उपस्थित में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते अन्य दलों के नेतागण…#GharGharBJP https://t.co/hJ8FIHQLnV
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 7, 2022
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेई ने इन नेताओं को पार्टी ज्वाइ कराई है. यूपी बीजेपी मुख्यालय पर सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया. उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के चुनाव के लिए अब सिर्फ दो दिन का समय बाकी रह गया है. ऐसे में सपा नेताओं का बीजेपी में शामिल होने पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को मतगणना होगी.
पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा, दूसरा चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर. चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवे चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा.