21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: गाजीपुर की दो सीटों पर 2017 में सपा को मिली जीत, इस बार जखनियां सीट पर खिलेगा ‘कमल’?

UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में गाजीपुर की सात सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पिछली बार सपा को सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली थी, जबकि पांच सीटों पर बीजेपी और सुभासपा ने जीत दर्ज की थी.

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में सात मार्च को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में गाजीपुर की सात सीटों पर भी मतदान होगा. मौजूदा समय में यहां की तीन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी, दो-दो सीटों पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी का कब्जा है.

गाजीपुर में विधानसभा सीटें

  1. जखनियां

  2. सैदपुर

  3. गाजीपुर सदर

  4. जंगीपुर

  5. जहूराबाद

  6. मोहम्मदाबाद

  7. जमानिया

Also Read: Ghazipur Assembly Chunav: जखनियां सीट पर BJP को नहीं मिली जीत, क्या अशोक राजभर बड़ा फैक्टर होंगे?
जखनियां विधानसभा सीट

जखनियां (सुरक्षित) विधानसभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के त्रिवेणी राम विधायक हैं. उन्होंने सपा के गरीब राम को 5,157 मतों से हराया था. यहां 2017 में 60.21 प्रतिशत मतदान हुआ था. जखनियां सीट पर बीजेपी ने एक बार भी जीत दर्ज नहीं की है. यहां पर जब भी चुनावी भिड़ंत हुई है तो बस सपा और बसपा के बीच में हुई है. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने रामराज बनवासी, सपा ने बेबी राम, बसपा ने विजय कुमार और कांग्रेस ने सुनील राम को प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: Ghazipur Assembly Chunav: गाजीपुर की इस सीट पर आज तक नहीं खिला कमल, ‘बुआ-बबुआ’ की पार्टी को मिलती है जीत
जखनियां सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- त्रिवेणी राम- सुभासपा

  • 2012- सुब्बा राम- सपा

  • 2007- विजय कुमार- बसपा

  • 2002- छेदी राम- सपा

  • 1996- विजय कुमार- बसपा

  • 1993- चंद्रशेखर- बसपा

  • 1991- गिरधारी लाल- जेडी

  • 1989- राजनाथ सोनकर- जेडी

  • 1985- झिलमित राम- कांग्रेस

  • 1980- झिलमित राम- इंक (आई)

  • 1977- देवराम- जेएनपी

जखनियां विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,29,709

  • पुरुष- 2,30,938

  • महिला- 1,98,757

  • थर्ड जेंडर- 14

सैदपुर विधानसभा सीट

सैदपुर विधानसभा सीट से इस समय से सपा के सुभाष पासी विधायक हैं. उन्होंने बीजेपी के विद्यासागर सोनकर को 8,710 मतों से हराया था. यहां 2017 में 59.85 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार यहां से बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी ने सुभाष पासी, सपा ने अंकित भारतीय, बसपा ने विनोद कुमार और कांग्रेस ने सीमा देवी को प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: Ghazipur Assembly Chunav: गाजीपुर सदर में 2017 में खिला कमल, इस दफे बदले हैं सियासी समीकरण
सैदपुर सीट का सियासी इतिहास

  • 2017, 2012- सुभाष पासी- सपा

  • 2007- दीनानाथ पांडेय- बसपा

  • 2002- कैलाश नाथ सिंह यादव- बसपा

  • 1996- महेंद्र नाथ- भाजपा

  • 1993- श्रीलाल जी- बसपा

  • 1991- महेंद्रनाथ पांडे- भाजपा

  • 1989- रंजीत- जेडी

सैदपुर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,98,243

  • पुरुष- 2,00,177

  • महिला- 1,88,137

  • थर्ड जेंडर- 29

गाजीपुर सदर विधानसभा सीट

गाजीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी की संगीता बलवंत विधायक हैं. उन्होंने 2017 में सपा के राजेश कुशवाहा को 32,607 मतों से हराया. यहां 2017 में 63.04 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने संगीता बलवंत, सपा ने जयकिशन साहू, बसपा ने राजकुमार और का्ंग्रेस ने लौटन राम निषाद को प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: Ghazipur Assembly Chunav: BJP सरकार में भी अविजित रहा जंगीपुर, लगातार दो बार जीते SP के उम्मीदवार
गाजीपुर सदर का सियासी इतिहास

  • 2017- संगीता बलवंत- भाजपा

  • 2012- विजय कुमार मिश्रा- सपा

  • 2007- सैयदा शादाब फातिमा- सपा

  • 2002- उमाशंकर- बसपा

  • 1996- राजेन्द्र- भाकपा

  • 1991- उदय प्रताप- भाजपा

  • 1989- खुर्शीद- आईएनडी

गाजीपुर सदर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,62,226

  • पुरुष- 1,89,819

  • महिला- 1,72,183

  • थर्ड जेंडर- 22

जंगीपुर विधानसभा सीट

जंगीपुर विधानसभा सीट से सपा के वीरेंद्र कुमार यादव विधायक हैं. उन्होंने बीजेपी के रामनरेश कुशवाहा को 3,239 मतों से हराया. यहां 2017 में 61.93 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने यहां से रामनेश कुशवाहा, सपा ने वीरेंद्र यादव, बसपा ने मुकेश सिंह और कांग्रेस ने अजय राजभर को प्रत्याशी बनाया है. जंगीपुर सीट से 2012 में सपा के कैलाश यादव विधायक बने. नए परिसीमन के बाद गाजीपुर जिले की जंगीपुर विधानसभा सीट 2012 में पहली बार वजूद में आई थी.

Also Read: Ghazipur Assembly Chunav: जहूराबाद में ओपी राजभर से निपटना BJP के लिए मुश्किल है, ऐसा रहा सियासी सफर
जंगीपुर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,72,858

  • पुरुष- 1,97,668

  • महिला- 1,75,168

  • थर्ड जेंडर- 12

जहूराबाद विधानसभा सीट

जहूराबाद विधानसभा सीट से सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर विधायक हैं. उन्होंने बसपा के कालीचरण को 18,081 मतों से हराया था. इस सीट पर 2017 में 61.55 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने कालीचरण राजभर, सुभासपा ने ओमप्रकाश राजभर, बसपा ने शादाब फातिमा और कांग्रेस ने ज्ञान प्रकाश मुन्ना को प्रत्याशी बनाया है.

जहूराबाद सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- ओम प्रकाश राजभर- सुभासपा

  • 2012- सैयद शादाब फातिमा- सपा

  • 2007, 2002- काली चरण- बसपा

  • 1996- गणेश- भाजपा

  • 1993- इश्‍तियाक अंसारी- बसपा

  • 1991- सुरेंद्र सिंह- जेडी

  • 1989- वीरेंद्र सिंह- कांग्रेस

Also Read: Ghazipur Assembly Chunav: मोहम्मदाबाद सीट पर अंसारी परिवार का सबसे ज्यादा दबदबा, इस बार भी जीतेगी BJP?
जहूराबाद विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,46,682

  • पुरुष- 2,15,828

  • महिला- 1,88,840

  • थर्ड जेंडर- 14

मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट

मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी की अलका राय विधायक हैं. उन्होंने बसपा के सिबगतुल्लाह अंसारी को 32,727 मतों से हराया था. 2017 में यहां 53.08 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने अलका राय, सपा ने सुहैब अंसारी, बसपा ने माघवेंद्र राय और कांग्रेस ने डॉ. अरविंद राय को प्रत्याशी बनाया है.

मोहम्मदाबाद सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- अलका राय- भाजपा

  • 2012, 2007- सिबगतुल्लाह अंसारी- क्यूड

  • 2002- कृष्णानंद राय- भाजपा

  • 1996- अफजाल अंसारी- सपा

  • 1985, 1989, 1991, 1993- अफजाल अंसारी- भाकपा

Also Read: Ghazipur Assembly Chunav: इस विधानसभा में एशिया का सबसे बड़ा गांव, मूलभूत सुविधाओं से भी जूझ रही जनता
मोहम्मदाबाद विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,20,272

  • महिला- 1,93,102

  • पुरुष- 2,27,137

  • थर्ड जेंडर- 33

जमानिया विधानसभा सीट

जमानिया विधानसभा सीट से बीजेपी की सुनीता विधायक हैं. उन्होंने बसपा के अतुल कुमार को 9,264 मतों से हराया था. 2017 में यहां 54.98 प्रतिशत मतदान हुआ था.इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने सुनीता परीक्षित सिंह, सपा ने ओमप्रकाश सिंह, बसपा ने मोहम्मद यूसुफ फरीद खान और कांग्रेस ने फरजना खातून को प्रत्याशी बनाया है.

जमानिया सीट  का सियासी इतिहास

  • 2017- सुनीता चौहान- भाजपा

  • 2012- ओम प्रकाश- सपा

  • 2007- राज कुमार- बसपा

  • 2002, 1996- कैलाश- सपा

  • 1993- जयराम कुशवाहा- बसपा

  • 1991- शारदा चौहान- भाजपा

जमानिया विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,19,772

  • पुरुष- 2,25,672

  • महिला- 1,96,840

  • थर्ड जेंडर- 14

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें