22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hathras Case: प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सीएम योगी से पूछा, हाथरस की बेटी को न्याय कब मिलेगा?

हाथरस कांड के एक साल पूरे होने पर प्रियंका गांधी ने सीएम योगी पर निशाना साधा है. उन्होंने पूछा है कि हाथरस की बेटी को न्याय कब मिलेगा?

Hathras Case: आज 14 सितंबर है. आज के ही दिन 14 सितंबर, 2020 को उत्तर प्रदेश के हाथरस के चंदपा कोतवाली क्षेत्र में 19 साल की एक लड़की के साथ कथित गैंगरेप और उसे जान से मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया था. लड़की को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 29 सिंतबर को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. हाथरस की इस घटना के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, आज से एक साल पहले हाथरस में बलात्कार की भयावह घटना घटी थी और यूपी सरकार ने परिवार को न्याय व सुरक्षा देने की बजाय धमकियां दीं थीं और उनसे बेटी के ससम्मान अंतिम संस्कार का हक भी छीन लिया था.


Also Read: Hathras Case: हाथरस मामले में केस को दिल्ली शिफ्ट कराना चाहता है पीड़िता का परिवार, कहा – हम बस सुरक्षा चाहते हैं

उन्होंने कहा, हाथरस मामले में सरकार के अधिकारियों व भाजपा के नेताओं ने बयान देकर ‘बलात्कार’ न होने जैसी बातें कही थीं व पूरी सरकारी मशीनरी की ऊर्जा पीड़िता का चरित्र हनन करने में खर्च की गई थी.

Also Read: Hathras Case : क्या हाथरस में दंगा भड़काने की साजिश थी? विदेश से आया था पैसा? पढ़िए हाथरस कांड पर बड़ा खुलासा

प्रियंका गांधी ने कहा, महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर इतना खराब रुख रखने वाली सरकार के मुखिया से आप संवेदनशीलता की आस रख भी कैसे सकते हैं? वैसे भी यूपी के मुख्यमंत्री महिला विरोधी सोच के अगुआ हैं. वो कह चुके हैं कि महिलाओं को स्वतंत्र नहीं होना चाहिए.

बता दें, हाथरस मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दायर की थी, जिसमें चारों आरोपियों पर गैंगरेप और हत्या का आरोप लगाया गया था. इसके अलावा, सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत भी आरोप लगाए थे.

Also Read: Hathras Gangrape Case: हाथरस गैंगरेप मामले में सीबीआई ने चारों आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, लगाई गईं गंभीर धाराएं

Posted by: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें