23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में गृह मंत्री अमित शाह ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, बोले- दम हो तो राम मंदिर का निर्माण रोक लो

बरेली में जन विश्वास यात्रा के समापन अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश बाबू में दम हो तो राम मंदिर का निर्माण रोक लो.

UP Election 2022: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बरेली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा. बोले, अखिलेश बाबू कहते थे. यह भाजपा वाले मंदिर बनाने की बात कहते हैं, मगर तिथि नहीं बताते, लेकिन अब मंदिर का शिलान्यास हो गया है. जल्द ही भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. उनमें दम हो तो मंदिर निर्माण रोक लो.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि समाजवादी इत्र की बदबू से पूरा यूपी परेशान था. अभी-अभी रेड पड़ी है. इससे अखिलेश बाबू परेशान हैं. रेड से ही तो कालाधन आएगा, जो ठेलों से बाहर आ रहा है. इस दौरान उन्होंने जनता से पूछा, बरेली वालों आप बताओ कि रेड पड़नी चाहिए थी या नहीं. इस पर मौजूद लोग बोले कि पड़नी चाहिए.

Also Read: बरेली में गृह मंत्री अमित शाह को काले झंडे दिखाने से पहले हिरासत में सपाई, ASP जिलाध्यक्ष भी नजरबंद

गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम जनविश्वास यात्रा का समापन करने बरेली पहुंचे थे. यह जन विश्वास यात्रा 19 दिसंबर को मथुरा से शुरू हुई थी. शहर के आयूब खां चौराहे पर समापन भाषण में गृह मंत्री ने सपा सरकार में गुंडे माफियाओं के राज का आरोप लगाया, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में कानून का राज बताया. उन्होंने यूपी सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकरी दी.

Also Read: किस्सा नेताजी का : बरेली में भाजपा के डॉ. डीसी वर्मा के नाम दर्ज सबसे बड़ी जीत, सबसे छोटी जीत 18 वोट की
मोदी की तरह बरेली वालों को मांझे से जोड़ा

पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 के चुनाव से पहले बरेली वालों को मांझे से जोड़ा था. उसी तरह से जन विश्वास यात्रा में गृह मंत्री ने बरेली वालों से कहा, जैसे आपका मांझा पक्का है. उसी तरह से भाजपा पर भी भरोसा पक्का है. इसीलिए यह जनसमूह उमड़ा है. उन्होंने कहा कि 403 विधानसभा क्षेत्रों में जनविश्वास यात्रा गई है. इसमें जनता का अपार समर्थन मिला है.

गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के नेतृत्व में 2014, 2017 और 2019 की तरह 2022 में भी भरोसा जताने की बात कही. उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना है. गृह मंत्री ने युवाओं को कलेजे का टुकड़ा बताया. इसके साथ ही, अबकी बार 300 के पार का नारा लगवाया.

जयश्री राम के गूंजे नारे

जनविश्वास यात्रा के दौरान जगह-जगह जय श्रीराम के नारे लगाये गए. इसके साथ ही अयोध्या के बाद मथुरा-काशी में मंदिर का गाना रथ पर बज रहा था.

Also Read: किस्सा नेताजी का: बरेली में फरीदपुर की जनता हर चुनाव में बदलती है MLA, दो दशक से जो जीता उसकी UP में बनी सरकार
कुतुबखाना से रथ यात्रा में शामिल हुए गृह मंत्री

गृह मंत्री अमित शाह शहर के कुतबखाना से जनविश्वास यात्रा के रथ पर सवार हुए. रथ पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सांसद संतोष गंगवार, विधायक राजेश अग्रवाल आदि भी सवार थे. यह रथ यात्रा बहेड़ी से शुरू होकर भोजीपुरा और मीरगंज विधानसभा से होकर शहर में पहुंची थी. इसका जगह-जगह स्वागत हुआ. इस दौरान विधायक बहोरन लाल मौर्य, डॉ. डीसी वर्मा समेत तमाम भाजपाई मौजूद थे.

बंद कराया बाजार और रोड

गृह मंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने काफी सतर्कता बरती थी. छतों पर पुलिसकर्मी थे. इसके साथ ही ड्रोन से निगरानी की जा रही थी. रथ यात्रा के गुजरने वाले रास्तों को बाजार बंद करा दिया गया और वाहनों का संचालन बंद कर दिया. इससे बाजार आने वालों और राहगीरों को काफी दिक्कत भी हुई.

Also Read: किस्सा नेताजी का: यूपी के पहले सीएम ने बरेली से शुरू किया था सियासी सफर, बाद में देश के गृह मंत्री भी बने
बरेली में रात्रि विश्राम, चुनाव पर मंथन

गृह मंत्री अमित शाह बरेली में रात्रि विश्राम करेंगे. रात में बरेली मंडल की 25 सीट जीतने को मंथन होगा. इसके लिए मंडल भर के प्रमुख नेता जुटे हैं. पिछ्ली बार भाजपा ने 25 में से 23 सीट पर जीत दर्ज की थी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें