16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur Election Results 2022: कानपुर में 69 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, सपा ने जीती इतनी सीटें

Kanpur Election Results: कानपुर की 10 विधानसभा सीटों का परिणाम 10 मार्च को घोषित किया गया. इसके मुताबिक, बीजेपी गठबंधन ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि सपा को 3 सीटों पर जीत मिली. वहीं, 69 प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके.

Kanpur Election Results 2022: कानपुर की 10 विधानसभा सीट पर 93 प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें से 69 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. बताते चलें कि किदवई नगर और गोविंद नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और बिठूर, घाटमपुर, बिल्हौर से बसपा के प्रत्याशियों को छोड़ कर बची हुई विधानसभा में दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. वहीं, छोटे दलों के प्रत्याशियो में किसी को 200 तो किसी को 100 मत ही मिले.

दो विधानसभा में ही कांग्रेस प्रत्याशी बचा सके जमानत

किदवई नगर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय कपूर को 75,778 और गोविंद नगर से कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर को 25, 267 वोट मिले. वहीं, अन्य विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी जमानत नहीं बचा सके.

Also Read: Kanpur Election Results 2022 LIVE: कानपुर की सभी सीटों के परिणाम घोषित, जानें कहां से कौन जीता
बसपा के प्रत्याशी तीन विधानसभा में ही बचा सके जमानत

बिठूर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी रमेश यादव को 36,955, घाटमपुर से बसपा प्रत्याशी प्रशांत अहिरवार को 32,462, बिल्हौर से मधु सिंह गौतम को 26,133 मत मिले. इसके अलावा कोई भी अन्य विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी जमानत नहीं बचा सके. वहीं, आम आदमी पार्टी और अन्य छोटे दलों के प्रत्याशियों की भी जमानत जब्त हुई है.

Also Read: Lucknow Election Results 2022: लखनऊ की मोहनलालगंज सीट पर पहली बार खिला कमल, सपा ने जीती चार सीटें
कानपुर की विधानसभा सीटों से जीते प्रत्याशी

  1. नीलिमा कटियार- कल्याणपुर- बीजेपी

  2. अमिताभ बाजपेयी- आर्यनगर- सपा

  3. सतीश महाना- महाराजपुर- बीजेपी

  4. अभिजीत सिंह सांगा- बिठूर- बीजेपी

  5. इरफान सोलंकी- सीसामऊ- सपा

  6. सुरेंद्र मैथानी- गोविंद नगर- बीजेपी

  7. रूमी हसन- कानपुर कैंट- सपा

  8. महेश त्रिवेदी- किदवई नगर- बीजेपी

  9. राहुल बच्चा सोनकर- बिल्हौर- बीजेपी

  10. सरोज कुरील- घाटमपुर- अपना दल (सोनेलाल)

बीजेपी गठबंधन को सात सीटें

कानपुर में 10 विधानसभा सीटें हैं. इसमें से बीजेपी ने छह, अपना दल (सोनेलाल) को एक, सपा को तीन सीटें मिली हैं. वहीं, महाराजपुर से सतीश महाना ने जीतकर रिकॉर्ड बनाया है.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें