UP Chunav 2022: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी भाजपा ने शुरू कर दी है. ‘मेरा परिवार, भाजपा परिवार’ के स्लोगन के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर रही है. अभी 2.5 करोड़ सदस्य हैं. इसमें डेढ़ करोड़ सदस्य और बढ़ाये जायेंगे. केद्रीय मंत्री ने यह बातें कानपुर के सीएसए के कैलाश सभागार में आयोजित पार्टी की बैठक में कही.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को युद्धस्तर पर चालू कर दिया है. शनिवार को कानपुर में सीएसए के कैलाश सभागार में बीजेपी की कानपुर-बुंदेलखंड की क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें 254 मंडल अध्यक्ष भी शामिल हुए हैं. इन मंडल अध्यक्षों पर पार्टी बहुत ज्यादा भरोसा करती है. इसीलिए इनको बड़ी जिम्मेदारी देते हुए एक बैग दिया गया है.
Also Read: UP Chunav 2022: CM योगी को अखिलेश की सलाह, अपना नारा करें- ‘मेरा परिवार, भागता परिवार’
बैग में कार्यक्रम की शुरुआत में काम आने वाला दीपक, बैठने के लिए दरी, पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत माता के चित्र के साथ एक लाउडस्पीकर दिया गया है. मंडल अध्यक्षों को यह मूल मंत्र दिया गया है कि वह हर हफ्ते 3 दिन अपने क्षेत्र में प्रवास करते हुए लोगों से मुलाकात करेंगे और पार्टी का प्रचार करेंगे.
इसके साथ ही, मंडल अध्यक्ष केंद्र में काबिज मोदी सरकार और प्रदेश में काबिज योगी सरकार की जनहितकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे और आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए वोटरों को भाजपा के पक्ष में लाने की कवायद भी करेंगे. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और सुनील बंसल भी मौजूद रहे.
सीएसए के कैलाश सभागार में बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 2014 में लोकसभा चुनाव के समय कन्नौज में नीरज मिश्र का सिर कलम कर दिया गया था. ऐसी घटनाएं उस समय आम थीं. उस समय गुंडा राज था. आज गुंडाराज खत्म है. आज कानून का राज है. सभी कल्याणकारी योजना लागू हो रही है. आज मोदी और योगी सरकार ने सभी का भरोसा जीता है. हमें पूरा विश्वास है कि पुनः भाजपा सरकार बनेगी.
बढ़ते अपराध पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ घटनाएं हुई हैं, जिसका हमें दु:ख है. सपा मुखिया अखिलेश यादव के सीएम कार्यालय पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जो खुद छलनी हैं, वो न बोलें. गोमती रिवर फ्रंट में 150 करोड़ की प्रोजेक्ट को हजारों करोड़ में पहुंचाकर भ्रष्टाचार किया गया था, जिसकी सीबीआई जांच कर रही है.
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भाजपा 15 साल बनाम 5 साल पर चुनाव मैदान में जाएगी. उन्होंने कहा कि यूपी में हर क्षेत्र में विकास हुआ है. चाहे बिजली हो, या खाद्यान्न वितरण हो, 2017 के वादे पर खरी उतरी है. आज सारे गुंडे जेल के अंदर हैं. यह हमारा वादा था. आज प्रदेश में छेड़खानी बंद हो चुकी है. आज प्रदेश में बहू-बेटियां सुरक्षित हैं. जनता सही जवाब देगी.
महंगाई पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मैं मानता हूं कि महंगाई लोगों को चुभ रही है. सभी इस बात से चिंतित हैं. सरकार भी इस बात से चिंतित हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कोरोनावायरस के कारण पेट्रोलियम पदार्थ के उत्पादन में कमी हुई है. उसको इंपोर्ट करना होता है, जिसमें मूल्य बढ़ने के कारण महंगाई बढ़ी है. पिछले 2 वर्षों में कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोलियम पर इन्वेस्टमेंट कम हुआ है जिसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ी हैं.
Also Read: UP News: सीएम योगी का निर्देश, दीपावली से पहले एक नवंबर तक कर्मचारियों को हर हाल में मिल जाए वेतन
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में कदम उठा रहे हैं. महंगाई पर आने वाले समय में लगाम लगेगी. कोरोना के बाद स्वास्थ्य और गरीब कल्याण में खर्चे बढ़े हैं. बढ़ी महंगाई को जस्टिफाई नहीं कर सकते हैं, लेकिन सरकार की नियत और ईमानदारी में स्वच्छता है. वह जनता के सामने है. जो सच है, वह जनता भी समझेगी.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर