Kisan Mahapanchayat in Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत हो रही है. इस महापंचायत में देश भर से किसान इकट्ठा हुए हैं. किसान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले हो रहे इस महापंचायत में शामिल होने भारतीय किसान यूनियन के नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी पहुंचे. इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, हम संकल्प लेते हैं कि हम धरना स्थल को वहां (दिल्ली सीमा पर) नहीं छोड़ेंगे. भले ही हमारा कब्रिस्तान वहां बन जाए. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर हम अपनी जान भी दे देंगे, लेकिन जब तक हम विजयी नहीं होंगे तब तक धरना स्थल नहीं छोड़ेंगे.
We take a pledge that we'll not leave the protest site there (at Delhi borders) even if our graveyard is made there. We will lay down our lives if needed, but will not leave the protest site until we emerge victorious: BKU (Arajnaitik) leader Rakesh Tikait at Kisan Mahapanchayat https://t.co/9v8dekM3vB pic.twitter.com/1pbp5ikQ8P
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 5, 2021
किसान महापंचायत में बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जब भारत सरकार हमें बातचीत के लिए आमंत्रित करेगी, हम जाएंगे. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती, तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. आजादी के लिए संघर्ष 90 साल तक चला, इसलिए मुझे नहीं पता कि यह आंदोलन कब तक चलेगा.
#WATCH ये कहते हैं कि लाल किले पर किसान गया। लाल किले पर नहीं, किसान अगर जाता तो संसद जाता जहां क़ानून बने हैं। लाल किले पर धोखे से लेकर गए हैं आप हमको। हमारे लोग नहीं गए, धोखे से लेकर आप लोग गए हैं: किसान नेता राकेश टिकैत, मुज़फ़्फ़रनगर में pic.twitter.com/YxkXsANRzN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2021
Also Read: Kisan Mahapanchayat: आजादी का संघर्ष 90 साल चला, हमारा आंदोलन भी जारी रहेगा, राकेश टिकैत की हुंकार
भाजपा नेता और पीलीभीत से सांसद वरूण गांधी ने कहा कि मुजफ्फरनगर में आज लाखों किसान धरना प्रदर्शन में जुटे हैं. वे हमारे अपने ही हैं. हमें उनके साथ सम्मानजनक तरीके से फिर से जुड़ना शुरू करने की जरूरत है. उनके दर्द, उनके दृष्टिकोण को समझें और आम जमीन तक पहुंचने के लिए उनके साथ काम करें.
Lakhs of farmers have gathered in protest today, in Muzaffarnagar. They are our own flesh and blood. We need to start re-engaging with them in a respectful manner: understand their pain, their point of view and work with them in reaching common ground. pic.twitter.com/ZIgg1CGZLn
— Varun Gandhi (@varungandhi80) September 5, 2021
Also Read: Kisan Andolan News : राकेश टिकैत का ऐलान, जब तक सरकार बात नहीं करती तब तक जारी रहेगा आंदोलन, विपक्ष को लताड़ा
किसान महापंचायत को लेकर केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर के सांसद संजीव बालियान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर वे (संयुक्त किसान मोर्चा) राजनीति में आना चाहते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगेें.
किसान महापंचायत में राकेश टिकैत ने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मिशन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड नहीं, मिशन देश बचाने का होगा. देश और संविधान दोनों को बचाना होगा. आज लड़ाई इस मोड़ पर आ गई कि जो 14 करोड़ लोग बेरोजगार है, उनके कंधों पर ये आंदोलन है.
Also Read: किसान महापंचायत: आंदोलन जारी रखने की बनायेंगे रणनीति, राकेश टिकैत ने बुलंद की आवाज
मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत को लेकर एडीजी (कानून और व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि हमने सभी व्यवस्थाओं का आश्वासन दिया है. पीएससी की 25 कंपनियां और मेरठ जोन के तहत 20 अधिकारियों को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि हमने यातायात की सुचारू आवाजाही के लिए ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है. हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.