21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra Assembly Chunav: पहली बार BJP ने 2017 में जीती एत्मादपुर सीट, इस बार भी दूसरे दलों से कड़ा मुकाबला

2017 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राम प्रताप सिंह चौहान ने जीत दर्ज की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी धर्मपाल सिंह को करारी शिकस्त दी. आगरा जिले की एत्मादपुर सीट पर 10 फरवरी को पहले चरण में वोटिंग होने वाली है.

Agra Assembly Elections 2022: फिरोजाबाद जिले से सटी हुई आगरा की एत्मादपुर विधानसभा पूरे जिले में सबसे अहम मानी जाती है. यह विधानसभा 1952 में अस्तित्व में आई थी. इस विधानसभा पर पिछले चुनाव से पहले कभी भी बीजेपी ने कब्जा नहीं जमाया. 2017 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राम प्रताप सिंह चौहान ने जीत दर्ज की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी धर्मपाल सिंह को करारी शिकस्त दी. आगरा जिले की एत्मादपुर सीट पर 10 फरवरी को पहले चरण में वोटिंग होने वाली है.

एत्मादपुर सीट का चुनावी इतिहास

  • 2017- राम प्रताप सिंह- भाजपा

  • 2012- डॉ. धरमपाल सिंह- बसपा

  • 2007- नारायण सिंह- बसपा

  • 2002- गंगा प्रसाद पुष्कर- रालोद

  • 1996- गंगा प्रसाद पुष्कर- बसपा

  • 1993, 1991, 1989, 1985- चंद्रभान मौर्या

Also Read: Mathura Assembly Chunav: श्रीकृष्ण की नगरी में किसे मिलेगा जीत का पेड़ा और रबड़ी? BJP का रहा है दबदबा
एत्मादपुर सीट के मौजूदा विधायक

  • 2017 में बीजेपी के राम प्रताप सिंह ने चुनाव जीता था.

एत्मादपुर के जातिगत समीकरण

  • यह सीट एससी बाहुल्य बताई जाती है.

  • क्षत्रिय समाज की भी अत्यधिक संख्या है.

एत्मादपुर के जातिगत मतदाता

  • एससी- 1 लाख

  • ठाकुर- 70 हजार

  • बघेल- 50 हजार

  • मुस्लिम- 35 हजार

  • ब्राह्मण- 30 हजार

  • कुशवाहा- 30 हजार

  • यादव- 28 हजार

  • जाट- 22 हजार

  • वैश्य- 15 हजार

एत्मादपुर के मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाता- 4.41 लाख

  • पुरुष- 2.41 लाख

  • महिला- 2 लाख

  • नए मतदाता- 25 हजार

एत्मादपुर की जनता के मुद्दे

  • लोगों को खारे पानी और सीवर की समस्या है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें