Aligarh Vidhan Sabha Chunav 2022: अलीगढ़ जिले में इगलास सीट आती है. इस सीट पर हमेशा से रोचक मुकाबला रहा है. कभी बीजेपी ने चुनाव जीता तो कभी रालोद या बसपा के कैंडिडेट्स ने इगलास सीट पर कब्जा जमाया है. इस सीट से 2017 में भाजपा के राजवीर दिलेर विधायक चुने गए थे. इस विधानसभा सीट पर 10 फरवरी को पहले चरण में मतदान होने जा रहा है.
-
किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पत्नी गायत्री देवी और बेटी ज्ञानवती ने इगलास से चुनाव जीता था.
-
इस क्षेत्र से चौधरी चरण सिंह के परिवार का खासा लगाव रहा है.
-
इगलास सीट को मिनी छपरौली भी कहा जाता है.
-
2012 में रालोद से त्रिलोकी राम ने बसपा के राजेंद्र कुमार को हराया था.
-
2017 में भाजपा के राजवीर दिलेर ने बसपा के राजेंद्र कुमार को शिकस्त दी थी.
-
2019 के उपचुनाव में भाजपा के राजकुमार सहयोगी विधायक बने.
Also Read: UP Chunav 2022: चौधरी चरण सिंह के परिवार का छपरौली से है खास रिश्ता, हर लहर में अछूता रहा वोटर्स का मूड
इगलास विधानसभा सीट के बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी 55 साल के हैं. वो हाईस्कूल पास हैं. वो बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े रहे हैं. उन्होंने पहली दफा इगलास से उपचुनाव में किस्मत आजमाई और सफल रहे.
-
इगलास को जाट बाहुल्य विधानसभा सीटों में गिना जाता है.
-
ब्राह्मण, बघेल, ठाकुर, जाटव और दिवाकर समाज के मतदाता भी काफी हैं.
-
कुल मतदाता- 3,93,652
-
पुरुष- 2,10,206
-
महिला- 1,83,432
-
अन्य- 14
इगलास विधानसभा क्षेत्र अलीगढ़ और मथुरा जिले की सीमा पर है. यह हाथरस लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. इगलास को जाटलैंड भी कहा जाता है.
-
इगलास विधानसभा में कोई बड़ी इंडस्ट्री नहीं है.
-
युवाओं को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता है.
-
कोई सरकारी डिग्री कॉलेज भी नहीं है.
-
इगलास में बड़ी सरकारी अस्पताल नहीं है.
-
छुट्टा गोवंश से जनता परेशान है.
(इनपुट- चमन शर्मा, अलीगढ़)